• Subscribe Us

logo
09 मई 2024
09 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

सीकर में भयानक सड़क हादसा 11 यात्रियों की मौत

Posted on: Wed, 03, Jan 2018 4:36 PM (IST)
सीकर में भयानक सड़क हादसा 11 यात्रियों की मौत

श्री गंगानगर ब्यूरोः (विनोद सोखल) सीकर जिले में बीकानेर रोड (एनएच 11) पर बुधवार सुबह भंयकर सडक़ हादसा हुआ है, जिसमें 11 यात्रियों की मौत हो गई है। इस हादसे में एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए हैं। घायलों को फतेहपुर के धानुका अस्पताल में पहुंचाया गया है। राजस्थान लोक परिवहन की बस सरदार शहर से जयपुर जा रही थी।

बस यात्रियों से भरी हुई थी और तेज रफ्तार से दौड़ रही थी। चालक ने एनएन 11 पर सीकर जिले के गांव रोहल साहबसर के पास एक रोडवेज बस को ओवरटेक करना चाहा। इस चक्कर में लोक परिवहन बस के चालक ने रफ्तार अचानक बढ़ा दी। इस बीच सामने से आ रहे ट्रोले व लोक परिवहन बस में भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबदस्त थी कि बस का आधा हिस्सा ट्रोले के साथ ही थोड़ी दूर तक घसीटकर चला गया। सुबह आठ बजे यह भयंकर सडक़ हादसा देखने वालों की भी रूह कांप उठी। दो हिस्सों में बंटी बस में यात्री बुरी तरह से फंस गए।

मुश्किल से निकाले जा सके शव

हादसे के बाद आस-पास के लोग और फतेहपुर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों ने शवों को बाहर निकालना शुरू किया। शुरुआत में पांच जनों की मौत का पता चला। बाद में गंभीर रूप से घायलों ने भी दम तोडऩा शुरू कर दिया और मौतों का आंकड़ा 11 तक पहुंच गया। मृतकों में एक महिला भी शामिल है।

कलक्टर-एसपी मौके पर

हादसे की सूचना मिलने पर सीकर जिला कलक्टर नरेश कुमार ठकराल, एसपी विनित कुमार समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। शव फतेहपुर के धानुका अस्पताल में रखवाए गए हैं। उनकी शिनाख्तगी के प्रयास किए जा रहे हैं।

अस्पताल में उमड़ी भीड़

लोक परिवहन में सुबह रोजगार के सिलसिले में सीकर जिले के फतेहपुर व रोलसाहबसर गांव के लोग बड़ी संख्या में सीकर जिला मुख्यालय आते हैं। हादसे की सूचना मिलते ही सैकड़ों लोग घटनास्थल व धानुका अस्पताल फतेहपुर पहुंच गए।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बुजुर्ग का शव मिला, पहचान नहीं Gorakpur: पति पत्नी ने किया सुसाइड Lucknow: पूर्व विधायक की बेटी संग सपा नेता ने किया रेप, ब्लैकमेल कर वसूले 6 करोड़