• Subscribe Us

logo
10 मई 2024
10 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

बिहार को नए मुख्यमंत्री की तलाशः नजरे आलम

Posted on: Thu, 15, Mar 2018 9:28 PM (IST)
बिहार को नए मुख्यमंत्री की तलाशः नजरे आलम

दरभंगाः (आरके साहू) अठारह सालों से सत्ता पर काबिज नीतीश कुमार का सूरज ढ़लता हुआ दिखाई पड़ रहा है। उप-चुनाव का परिणाम हो या गठबंधन का दर्द नीतीश दोनों को लेकर मानसिक तौर पर परेशान हैं। दूसरी तरफ प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव की लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही है। उनकी सच्ची लगन, जनता से बेहद प्यार और बिहार के भविष्य को लेकर चिंता एक बड़ी वजह है।

यह बातें मीडिया से एक मुलाकात में ऑल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवाँ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नजरे आलम ने कहीं। उन्होने आगे कहा कि पुराने मिथक को तोड़ते हुए तेजस्वी अपनी पकड़ समाज के सभी वर्गों में बनाने की कामयाब कोशिश कर रहे हैं। पुराने लोगों को मार्गदशक मंडली में डालना नए और ईमानदार लोगों को आगे बढ़ाना नेता प्रतिपक्ष को खूब आता है। जिसका सीधा उदाहरण देश के उच्च सदन के लिए नामांकित उम्मीदवारों के रूप में देखा जा सकता है। एक तरफ मनोज झा जैसे सामान्य वर्ग से पेशे से बहुत ही काबिल वकील हैं तो वहीं दूसरी तरफ सीमांचल से अशफाक करीम जैसे अवाम के बीच हरदिल अजीज उम्मीदवार हैं।

इसमें कोई शक नहीं के इन लोगों को उच्च सदन में जाने से देश की स्थिर राजनीति एक नया मोड़ लेगी। ऑल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवाँ नेता प्रतिपक्ष माननीय तेजस्वी प्रसाद को कोटि कोटि धन्यवाद देने के साथ यह कामना भी करता है कि वे हमेशा इसी तरह सही दिशा में बढ़ते रहें और अहंकार कभी आपको छू कर भी न गुजरे। बिहार को आपकी सख्त जरूरत है, उम्मीद है अगले विधान सभा चुनाव में बिहार की जनता आपकी बहुत बड़ी जिम्मेदारी देगी।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: महाराणा प्रताप को किया याद, राजपूतों की एकजुटता पर दिया जोर पाक्सो एक्ट न्यायालय ने मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश GUJRAT - Bharuch: तीन किशोरो ने मिलकर किशोरी के साथ किया बलात्कार