• Subscribe Us

logo
10 मई 2024
10 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

सीएचसी जामो की हालत बदतर

Posted on: Mon, 18, Sep 2017 8:31 AM (IST)
सीएचसी जामो की हालत बदतर

अमेठीः (अश्वनी श्रीवास्तव) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जामो की हालत दयनीय है। यहां अक्सर डॉक्टर नदारद रहते हैं। अगर रहते भी है तो वे रोगियों को रेफर करने के अलावा कुछ नही करते। ऐसी स्थिति में रोगी जगदीशपुर, सुल्तानपुर या फैजाबाद पहुंचते पहुंचते दम तोड़ देता है। जिलाधिकारी योगेश कुमार से जामो वासियों को बहुत उम्मीद है जामों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए और महिला हॉस्पिटल जो बनने वाला है उसके लिए कोई ठोस कदम जरूर उठाएंगे। जामो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर संवाददाता सुबह पहुंचा तब चिकित्सा अधीक्षक संदीप कुमार चौरसिया के आवास पर ताला लगा हुआ था उनकी गाड़ी भी वहां से नदारद थी और अस्पताल में सिर्फ डॉक्टर संजय सिंह मौजूद थे। संवाददाता की मुलाकात मरहम पट्टी करने वाले मिठाईलाल से हुई। जिलाधिकारी ने भी औचक निरीक्षण किया फिर भी हालात नही सुधरे।

इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को एक सक्रिय चिकित्सा अधीक्षक मिल जाए तो जितना स्टॉफ इस अस्पताल में है उससे इस अस्पताल को बेहतर रूप से संचालित किया जा सकता है लेकिन वह चिकित्सा अधीक्षक स्वयं अस्पताल में रहे और रुचि ले तब। वह दिन दूर नहीं रहेगा जब दूर दूर से भी इस अस्पताल में लोग अपना इलाज कराने के लिए आते थे फिर आयेंगे कभी ऑपरेशन इलाज और टूटे फूटे हाथ पैर भी ऑपरेशन करके ठीक किए जाते थे और प्लास्टर भी चढ.ता था अगर जनपद के जिलाधिकारी योगेश कुमार जी की इस अस्पताल पर कृपा थोड़ी सी हो जाए तो वह दिन दूर नहीं रहा जब इस अस्पताल में फिर से दूर दराज के लोग आएंगे और अपना इलाज कराएंगे और हो ना हो एक्सीडेंट में चोटिहिल इस अस्पताल में पहुंचते-पहुंचते अपना जीवन जहां बचा सकेंग़़ लोगों के प्राण बचा करेंगे रिपोर्ट अस्वनी कुमार श्रीवास्तव अमेठी




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: महाराणा प्रताप को किया याद, राजपूतों की एकजुटता पर दिया जोर पाक्सो एक्ट न्यायालय ने मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश DELHI - New Delhi: केजरीवाल को अंतरिम जमानत, 02 जून को करना होगा सरेंडर GUJRAT - Bharuch: तीन किशोरो ने मिलकर किशोरी के साथ किया बलात्कार