• Subscribe Us

logo
05 मई 2024
05 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

लड़कियों की सुरक्षा नहीं कर सकती तो भ्रूण हत्या हत्या की इजाजत दे सरकार

Posted on: Fri, 11, Aug 2017 3:16 PM (IST)
लड़कियों की सुरक्षा नहीं कर सकती तो भ्रूण हत्या हत्या की इजाजत दे सरकार

लखनऊः उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में ग्यारहवीं की छात्रा रागिनी दुबे की हत्या के मामले में अब तीसरा आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। तीसरे आरोपी ने शुक्रवार को सरेंडर कर दिया। इसके पहले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

वहीं, मृतक के पिता ने सूबे की क़ानून व्यवस्था पर प्रश्न चिह्न लगाते हुए कहा है कि अगर सरकार सुरक्षा नहीं दे सकती तो भ्रूण हत्या करने की इजाजत दे दे। जिससे समाज में किसी पिता को जलालत न झेलनी पड़े। उन्होंने सभी आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है। आपको बता दें कि बीते मंगलवार को कुछ आरोपियों ने अपनी बहन के साथ स्कूल जा रही 11वीं कक्षा की छात्रा रागिनी दुबे की बीच सड़क हत्या कर दी थी। इस मामले के आरोप ग्राम प्रधान के बेटे और उनके दोस्तों पर लगा है। परिवार का आरोप है कि आरोपियों की ओर से लगातार परिवार को धमकाया जा रहा है, पीड़ित की बहन आरोपियों के लिए फांसी की मांग कर रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी पहले भी लड़की के साथ छेड़खानी पहले दबंगों की बदमाशी से परेशान होकर बच्ची ने स्कूल जाना छोड़ दिया था। बाद में प्रधान ने कहा था कि वो बच्चों को समझा देगा लेकिन मंगलवार को जब बच्ची स्कूल गई तो उसकी हत्या कर दी गई।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: माउंट हीरा इंटरनेशनल एकेडमी में हुआ कॉमन सेंस लैब का उद्घाटन डायट में रक्तदान शिविर का आयोजनः 22 ने किया रक्तदान सिलाई कटाई और रेडीमेड गारमेंट प्राप्त 56 महिला प्रशिक्षुओं को मिला प्रमाणपत्र मतदान केन्द्रों पर सुविधायें उपलब्ध कराने का निर्देश GUJRAT - Bharuch: भगवंत मान ने भरूच में चैतर वसावा के लिए किया प्रचार, कहा