• Subscribe Us

logo
01 मई 2024
01 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Punjab

बी. फार्मेसी के छात्र ने की आत्महत्या

Posted on: Tue, 25, Jul 2017 6:37 PM (IST)
बी. फार्मेसी के छात्र ने की आत्महत्या

फगवाड़ाः फगवाड़ा जालंधर नैशनल हाइवे नं. 1 पर स्थित लवली प्रोफैशनल यूनिवर्सिटी में सोमवार उस वक्त कोहराम मच गया जब वहां स्थित ब्लाक बिल्डिंग नं. 34 की चौथी मंजिल से कूदकर बी. फार्मेसी के एक छात्र ने आत्महत्या कर ली। मामले की जांच कर रही पुलिस चौकी चहेड़ू की पुलिस ने बताया कि छात्र की पहचान राहुल पसोला पुत्र हरीश पसोला निवासी हरिद्वार, उत्तराखंड के रूप में हुई है।

वह लवली प्रोफैशनल यूनिवर्सिटी में बी.फार्मेसी, अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहा था और गांव चहेड़ू में स्थित एक निजी पी.जी. में रहता था। पुलिस को घटनास्थल से मृतक द्वारा आत्महत्या करने से पूर्व अपने हाथों से अंग्रेजी में लिखा गया 4 पेज का सुसाइड नोट बरामद हुआ है। सुसाइड नोट में छात्र ने लिखा है कि उसकी मौत की खबर सुनकर सब खासकर उसके करीबी दोस्त, परिजन हैरान व सदमे में होंगे पर वे उसे माफ कर दें, लेकिन इसमें सदमे वाली कोई बात नहीं होगी। यह तो पिछले 2 वर्षों से लंबित चला आ रहा था। उसने हर दिन इस आशा के साथ जीवन जिया कि एक दिन उसकी जिंदगी बेहतर हो जाएगी, लेकिन जो हुआ वह ठीक इसके विपरीत हुआ। उसने सुसाइड नोट में लिखा है कि उसके माता-पिता व छोटे भाई उसे बहुत प्यार करते हैं और उसकी वजह से उन्होंने बहुत कुछ झेला है।

राहुल पसोला ने लिखा है कि उसने जीवन भर बुजदिलों की भांति जीवन जिया है और आज बुजदिल की भांति ही मरने जा रहा है। वहीं सुसाइड नोट की अंतिम पंक्तियों में मृतक ने गुडबाय और साथ ही लैपटाप और मोबाइल फोन की पिन कोड का उल्लेख किया है कि यह वो ही है जो 2 वर्ष पहले था। इसमें वह मोना डी.ओ.बी. का जिक्र करता है। पुलिस के अनुसार यह किसी लड़की की जन्म तिथि है। पुलिस ने युवक की लाश को कब्जे में ले पोस्टमार्टम हेतु सिविल अस्पताल के शवगृह भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर ने कान्हा गौशाला में सेवा कर दान किया सामग्री पहले सात फेरों की गारण्टी पूरी करें नरेन्द्र मोदी- डा. शीला शर्मा बसपा प्रत्याशी दयाशंकर मिश्र ने सादगी के साथ किया नामांकन रोटरी विश्व की सर्वश्रेष्ठ संस्था : सुनील बंसल भाजपा के हरीश द्विवेदी ने किया नामाकंन, लम्बा जुलूस निकालकर दिखाई ताकत