• Subscribe Us

logo
19 मई 2024
19 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

द्वितीय चरण के शान्तिपूर्ण मतदान के लिये डीएम ने किया निरीक्षण

Posted on: Mon, 30, Nov 2015 7:46 PM (IST)

प्रतापगढ (शिवेश शुक्ला): त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2015 को शान्तिपूर्ण, शुचिता एवं निष्पक्षता के साथ सम्पन्न कराने के लिये जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत त्रिपाठी तथा पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सक्सेना ने द्वितीय चरण में होने वाले मतदेय स्थलों पर पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया, इसी क्रम में अतिसंवेदनीशल बड़ी खरवई राजकीय बालिका विद्यालय मान्धाता बूथ का निरीक्षण किया। वहां पर कल्लू तथा लोकेश प्रधान पद के उम्मीदवार को बुलाकर सख्त हिदायत दी की बूथ पर किसी प्रकार की गड़बड़ी होने पर उसके उत्तरदायी तुम दोनो होगे। इसलिये बूथ पर किसी तरह का लड़ाई झगड़ा अथवा पोलिंग पार्टियों को तथा मतदाताओं को किसी तरह से परेशान न किया जाय और मतदान शान्तिपूर्वक कराना समस्त ग्रामवासियों का दायित्व है। पितईपुर प्रा0वि0 मान्धाता अतिसंवेदनशील बूथ पर पहुॅचकर प्रधान पद के उम्मीदवार उहमुद्दीन, मो0 सुक्रान, विजय कुमार, श्रीपाल आदि को बुलाकर मतदान शान्तिपूर्वक कराने के लिये कहा। अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिम दिनेश सिंह को पुलिस बल के साथ गांव में फ्लैग मार्च करने के लिये गांव में ही रोक दिया कि गांव में फ्लैग मार्च करके मतदाताओं को मतदान करने के लिये उत्साहित करें। वहां से लौटने के बाद में रास्ते में छितपालगढ़ बाजार में दुकाने बन्द रखने को तथा मतदान के दिन मोटर साइकिल, कार आदि लेकर मतदान स्थल पर न जायें तथा किसी तरह का मतदान स्थल पर व्यवधान उत्पन्न न हो। मतदान स्थल से 200 मी0 की परिधि के बाहर पर्ची काटने के स्थान पर कम से कम 5 व्यक्ति से अधिक न हो। इससे ज्यादा मिलने पर धारा-144 के तहत कार्यवाही की जायेगी। मत पेटियाॅ लूटने, पेटी में पानी डालने, स्याही डालने आदि किसी तरह की शिकायत मिलने पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम कानून के तहत कार्यवाही की जायेगी।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: इंडिया गठबंधन का सम्मेलन आज अखिलेश यादव की जनसभा के लिये गांव गांव संपर्क कर रहे कांग्रेसी गांजे की बेखौफ बिक्री पर मुन्डेरवा पुलिस मूकदर्शक एफएसटी ने पिकप में पकड़ा 1,79,750 रूपये नगदी Lucknow: आगरा में जूता कारोबारी के घर से मिले 60 करोड़ रूपये प्रयागराज में राहुल, अखिलेश की जनसभा में बेकाबू हुये समर्थक हापुड़ में सब्जी बेंचने गई किशोरी संग दुष्कर्म Deoria: देवरिया में नवजात बच्ची की मौत, अस्पताल पर आरोप DELHI - New Delhi: स्वाती मालीवाल के साथ मारपीट का मामला, सीसीटीवी फुटेज डिलिट करने का आरोप GUJRAT - Bharuch: ट्रांसफार्मर मे से काँपर वायर की चोरी करने वाले चार गिरफ्तार