• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Maharashtra

नही रहे अभय देयोल के पिता, बालीवुड में छाया मातम

Posted on: Sat, 24, Oct 2015 4:13 PM (IST)
नही रहे अभय देयोल के पिता, बालीवुड में छाया मातम

मुम्बई: बॉलीवुड अभिनेता अभय देओल के पिता और धर्मेन्द्र के छोटे भाई अजित सिंह देओल का कल शाम मुंबई में निधन हो गया. अजित पिछले एक महीने से पेट की बीमारी से जूझ रहे थे. आज उनको परिवार ने नम आंखों के साथ विदा किया. धर्मेद्र उनकी मौत से इतने दुखी थे कि उनके आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे.

उनका अंतिम संस्कार यहां शनिवार सुबह किया गया. अंतिम संस्कार के दौरान जहां धर्मेंद्र फूट-फट कर रो रहे थे वहीं उनके साथ बेटा सनी और बॉबी देओल तथा भतीजे अभय भी थे अपने आंसू रोक नहीं पा रहे थे.

अंतिम संस्कार में बेटे अभय देओल सहित सनी देओल, बॉबी देओल और धर्मेंद्र सहित पूरे परिवार ने कंधा दिया. गाड़ी में बैठकर अभय देओल फूट-फूट कर रो रहे थे.

अजीत के अंतिम संस्कार में फिल्म जगत की कई हस्तियां पहुंचीं, जिनमें वीरू देवगन, अनिल शर्मा, अनीस बज्मी और अन्नू कपूर भी शामिल हैं.

सूत्रों के अनुसार,\'\' कुछ दिनों पहले हालत बिगड़ने पर अजित को मुंबई में जुहू के सनराइजेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. लेकिन सारे प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया न जा सका. कल शाम 6.20 बजे बेटे अभय देओल, बड़े भाई धर्मेन्द्र और भतीजे सनी देओल उनके अंतिम सांस लेने के समय उनके पास ही थे.\'\'

अजित सिंह देओल ने कई पंजाबी फिल्मो में एक्टिंग और डायरेक्शन किया. इसके अलावा वो कई हिंदी फिल्मों \'खोटे सिक्के (1974), \'मेहरबानी\' (1982) और \'बरसात\' (1995) का भी हिस्सा थे.




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।