• Subscribe Us

logo
13 मई 2024
13 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

विद्यार्थी पहले लक्ष्य निर्धारित करें -खीचड़

Posted on: Tue, 12, Nov 2019 8:33 AM (IST)
विद्यार्थी पहले लक्ष्य निर्धारित करें -खीचड़

गोलूवाला (बलविन्द्र खरोलिया) स्थानीय स्वामी केशवानंद ज्ञानालय में ’कैसे मिले सफलता’ विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्यतिथि गोलूवाला पुलिस थाने से कांस्टेबल राकेश खीचड़ थे। राकेश खीचड़ ने छात्र छात्राओं को स्टेप वाइज उदाहरण देकर कॉम्पिटिशन फाइट करने की विधि बताया।

इन्होंने प्रथम स्टेप में कहा कि विद्यार्थीयों को सर्वप्रथम अपना लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए और उसी लक्ष्य की तरफ चिंतामुक्त होकर बढ़े तो सफलता आपके कदमों में होगी। इन्होंने कहा कि विद्यार्थी को चाहिए कि वह अपना शेडयूल सेट करें और बिना भटके उस शेड्यूल के हिसाब से पढ़ने की आदत डालें। इन्होंने कहा कि बीस से तीस वर्ष की उम्र हर विद्यार्थियों के लिए गोल्डन टाइम होता है अगर वह पढ़ाई गंभीरता से करे तो आगे की उम्र में उन्हें बेरोजगारी का सामना नहीं करना पड़ेगा और वह नोकरी कर अपने परिवार का खर्चा एंव समाज मे अपनी प्रतिष्ठा को बनाये रखेगा।

इस दौरान व्याख्याता जगतार सिंह मठाडू ने विभिन्न क्षेत्रों में सरकारी सर्विस में लगे युवाओं के बेकग्राउंड को उदाहरण के रूप में आये हुए छात्र छात्राओं से साझा किया। इस दौरान व्याख्याता से प्रिंसिपल बने डॉ दयाराम वर्मा व राजू सोनी को लाइब्रेरी संचालक शिशुपाल सुथार द्वारा प्रतीक चिन्ह दे सम्मानित किया गया। प्रिंसिपल दयाराम वर्मा व राजू सोनी ने भी छात्र छात्राओं को अपार सफलता प्राप्ति के विशेष गुर बताये। मंच संचालन करते हुए कवि मनोज देपावत ने विद्यार्थियों को लाइब्रेरी के लाभ बताये।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।