• Subscribe Us

logo
08 मई 2024
08 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

अवैध रिफिलिंग का भंडाफोड़, गैस सिलेंडर ज़ब्त

Posted on: Tue, 15, Oct 2019 7:09 PM (IST)
अवैध रिफिलिंग का भंडाफोड़, गैस सिलेंडर ज़ब्त

मऊ, ब्यूरोः (सईदुज़्ज़फर) मुहम्मदाबाद गोहना के वलीदपुर में हुए भीषण गैस सिलेंडर हादसे जैसी घटना मऊ में होने की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता। वलीदपुर में हुयी भयानक घटना के बाद आज जिला प्रशासन की नींद खुली और काफी दिनों से मिल रही अवैध रिफिलिंग की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए डीएसओ नरेंद्र तिवारी ने खीरीबाग पुलिस चौकी इंचार्ज के साथ दक्षिणटोला महरनियां मोहल्ले में छापेमारी की। बड़ी मात्रा में अवैध गैस रिफलिंग का भंडाफोड़ किया गया और अलग अलग घरों में चल रहे रिफलिंग के औज़ार और 3 दर्जन से ज्यादा खाली सिलेंडर ज़ब्त किया गया। कल गैस सिलेंडर से हुयी मौतों के बाद आज खीरीबाग चौकी इंचार्ज की शिकायत पर पहुंचे डीएसओ ने मुहल्ला दक्षिण टोला महरनियां में अलग अलग घरों में कारवाई करते हुए तीन दर्जन से अधिक खाली व भरे हुए सिलेंडरों को जब्त किया।

डीएसओ और पुलिस के पहुंचते ही गैस रिफिलिंग का अवैध कारोबार करने वाले घरों में ताला बंद करके फरार हो गए। जब घरों को पुलिस व जिलापूर्ति अधिकारी द्वारा खोलवाया गया तो भारी मात्रा में अवैध सिलेंडरों का जखीरा बरामद किया गया। इस अवसर पर मीडियाकर्मियों से बात करते हुए जिलापूर्ति अधिकारी नरेन्द्र तिवारी ने बताया कि शिकायत के बाद यहां पर कार्रवाई की गई है और अवैध रिफिलिंग के लिए खाली सिलेंडर व रिफलिंग के अवज़ार बरामद किए गए हैं साथ ही साथ गैस सिलेंडर का वजन किया गया तो उसमें भी सिलेंडरों गैस कम पायी गयी है।डीएसओ नरेंद्र तिवारी का कहना है कि इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: भैंस पर सवार होकर निकले थे नामांकन करने, प्रस्तावकों की वजह से चकनाचूर हो गया सपना फर्जी प्रमाण पत्र नौकरी कर रहे शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज Lucknow: मायावती ने आकाश आनंद से छीने सभी अधिकार, बीजेपी पर आग उगल रहे थे आकाश Deoria: चार इंच ज़मीन के लिये भाई को मार डाला