• Subscribe Us

logo
13 मई 2024
13 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

बेटी बचाओ जागरुकता रैली निकाली गयी

Posted on: Wed, 23, Jan 2019 11:30 PM (IST)
बेटी बचाओ जागरुकता रैली निकाली गयी

मऊ, ब्यूरोः (सईद जफर) बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत जागरुकता रैली निकाली गयी। सोनीधापा बालिका इण्टर कालेज मऊ में जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु, ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट अंकुर लाठर, मुख्य विकास अधिकारी आशुतोष द्विवेदी तथा नगर पालिका अध्यक्ष तय्यब पालकी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया।

सुबह 11 बजे जिले के सभी कालेज के बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित हुए तथा क्रमबद्ध फ्लैग लेकर खडे़ हुए। सबसे पहले जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी को शपथ दिलाया गया ’’मैं शपथ लेता, लेती हूँ कि कन्या भू्रण हत्या का विरोध करुंगा, करुंगी। मैं बेटी के जन्म पर खुशियाँ मनाऊगां, मनाऊंगी, साथ ही एक ऐसे वातावरण का निर्माण करुंगा, करुंगी जिसमें बेटियाँ सुरक्षित एवं शिक्षित हो सके, समाज में बेटियों के प्रति भेद-भाव पूर्ण व्यवहार के खिलाफ आवाज ऊठाऊंगा, ऊठाऊंगी एवं ’’बेटी बचाओ बेटी बढ़ओ’’ का संदेश पूरे समाज में प्रचारित करुंगा, करुंगी।’’

उसके बाद रैली का शुभारम्भ हरी झण्डी दिखाकर किया गया। बच्चे बैनर तथा तख्तियों पर लिखे ’’बेटी बचाओ बेटी पढ़ओ’’ ’’बेटी घर की शान है देश की अभिमान है’’ ’’नहीं रहेगी बेटियां तो कैसे खाओगे रोटियां’’ आदि नारे के साथ खुब उत्साहित होकर पूरे जोश के साथ प्रभात फेरी किये। शुभारम्भ से लेकर समापन तक जिला विद्यालय निरीक्षक एवं उनके स्टाफ तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी के स्टाफ तथा जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं उनके समस्त कर्मचारीगण तथा सी0ओ0 सीटी तथा महिला थानाध्यक्ष एवं भारी संख्या में पुलिस बल व स्वास्थ विभाग एम्बुलेंस के साथ उपस्थित रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: असीएचओ और एएनएम के बैठक में टीबी के बारे में दी जानकारी Gorakpur: गोरखपुर में अर्थी पर सवार होकर नामांकन करने पहुंचा प्रत्याशी- The candidate arrived in Gorakhpur to file nomination riding on a bier.