• Subscribe Us

logo
21 मई 2024
21 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

सेशन कोर्ट के कर्मचारी विनोद मर्डर केस का खुलासा

Posted on: Thu, 17, Jan 2019 8:01 PM (IST)
सेशन कोर्ट के कर्मचारी विनोद मर्डर केस का खुलासा

काशीपुर (कुंदन शर्मा) कुंडा थाना पुलिस ने बीते तीन दिन पूर्व ज़िला एवम सेशन कोर्ट के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी विनोद कुमार पुत्र हरिलाल की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए मामले में लिप्त मृतक की पत्नी रजनी और प्रेमी नफीस के साथ नफीस के मित्र संजय नामक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कुंडा थाना क्षेत्र में आज ज़िले के पुलिस कप्तान बरिंदर जीत सिंह ने मामले का खुलासा किया। विनोद की हत्या उसकी पत्नी रजनी ने प्रेम प्रसंग के चलते अपने प्रेमी नफीस के साथ मिलकर कर दी थी।

हत्या में दोनों ने नफीस के एक अन्य साथी संजय को भी शामिल किया। अब यह तीनों पुलिस गिरफ्त में सलाखों के पीछे हैं। पुलिस की गिरफ्त में खड़ी यह महिला रजनी है जिसने अवैध संबंधों के चलते जिला एवं सेशन कोर्ट में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के तौर पर नियुक्त अपने पति विनोद कुमार को अपने प्रेमी नफीस उर्फ बबलू पुत्र मोहम्मद शरीफ निवासी सरवर खेड़ा थाना कुंडा और उसके मित्र संजय कुमार पुत्र जेठन सिंह निवासी ग्राम चंगेरी थाना बिलारी जिला मुरादाबाद के साथ मिलकर ठिकाने लगा दिया। जिले के पुलिस कप्तान और इंदरजीत सिंह ने आज कुंडा थाने में पूरे मामले का खुलासा किया। आपको बता दें कि ज़िला एवं सेशन कोर्ट रुद्रपुर में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क किनारे लाश मिलने से सनसनी फैल गयी थी। घटना को एक्सीडेंट का रूप देने की कोशिश की गई थी जिससे कि यह तीनों हत्याकांड में ना फंस सके।

लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में विनोद की हत्या किए जाने के बाद पुलिस ने मामले में गहराई से तफ्तीश शुरू की।पुलिस के मुताबिक घटना वाली रात्रि को गश्त के दौरान कांस्टेबल अशोक बोरा और इंद्र प्रकाश हरियावाला चौक पर गस्त पर मौजूद थे तभी तड़के 3ः30 बजे कुंडा की ओर से एक मारुति अल्टो कार ठाकुरद्वारा की ओर जाते हुए दिखाई दी जोकि कुछ संदिग्ध प्रतीत हुई थी। जिस पर गश्त में मौजूद कर्मचारी गणों द्वारा टोर्च की रोशनी कार पर मारी गई जिस पर कार चालक द्वारा कार को तेजी से डिवाइडर पर टकरा का ठाकुरद्वारा की तरफ भगाया गया। शक होने पर कांस्टेबल अशोक बोरा द्वारा सूर्या चौकी पर निगरानी पर मौजूद कांस्टेबल में कांस्टेबल अमित राणा को फोन से अवगत कराया गया जिसके बाद सूर्या चौकी पर अल्टो कार को रोका गया तथा कार में मौजूद लोगों से जानकारी जुटाकर उनका नाम व पूरा पता मोबाइल नंबर सहित नोट किया गया था।

इस दौरान दोनों कांस्टेबलों ने यह भी बताया कि कार में मौजूद एक व्यक्ति के मुंह पर हल्की खरोच के निशान थे। विनोद की लाश 15 जनवरी की सुबह जब पुलिस को बरामद हुआ उसके बाद पुलिस इसी लिंक के आधार पर तफ्तीश की गई, कि कार में मौजूद एक व्यक्ति के मुंह पर हल्की खरोंच के निशान थे। कल मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर उसी अल्टो कार में कुदैय्या वाला मोड़ के पास खड़े नफीस और संजय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया दोनों के द्वारा विनोद कुमार की हत्या का जुर्म कुबूल किया गया एवं हत्या में मृतक की पत्नी रजनी का भी शामिल होना बताया। पुलिस की पूछताछ में नफीस और रजनी के अवैध संबंध की बात सामने आई।

पुलिस ने रजनी की निशानदेही पर घर से हत्या में शामिल चाकू भी बरामद कर लिया। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि रजनी ने संजय और नफीस को बताया कि विनोद उसे बहुत परेशान करता है तथा खर्चे के लिए पैसे भी नहीं देते नहीं देता है जिसके बाद रजनी द्वारा उसके पति विनोद को रास्ते से हटाने की बात कही गई थी। 14 जनवरी को संजय कुमार के महेश पुरा स्थित आवास पर जहां संजय किराए पर रहता है। वहां पर विनोद की हत्या की योजना बनाई गई और 15 जनवरी की रात्रि को योजना के मुताबिक संजय वह नफीस अल्टो कार लेकर विरोध के घर के पास पहुंचे और रात को 12 बजे विनोद के घर में बाउंड्री वॉल कूदकर अंदर गए विरोध करने लगे।

जैसे ही विनोद रसोई घर में आ गया तो नफीस ने उसका गला दबाया और संजय ने विनोद के गले पर चाकू से वार कर दिये जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई मृत्यु होने के बाद रजनी संजय और नफीस ने घर को साफ किया। घर साफ करने के बाद नफीस व संजय मृतक विनोद को अल्टो कार में डालकर रात भर काशीपुर के मोहल्ला महेशपुरा, अल्ली खां, श्मशान घाट, नया ढेला पुल से होते हुए कुंडा के समीप पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे फेंककर सूर्या पुलिस चौकी की तरफ फरार हुए जिस दौरान सुबह करीब 3ः30 बजे पुलिस गश्त के दौरान उनका पुलिस के दोनों कांस्टेबलों अशोक गोरा और इंदु प्रकाश से सामना हुआ। पुलिस कप्तान महेंद्र जीत सिंह ने पूरे मामले में एम भूमिका निभाने वाले कांस्टेबलों को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया तथा घटना का खुलासा करने वाली टीम को 2500 रुपये के पुरस्कार की घोषणा की।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।