• Subscribe Us

logo
21 मई 2024
21 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

यूथ डे पर शिक्षक की भूमिका में नजर आईं राज्यपाल

Posted on: Sat, 12, Jan 2019 11:48 PM (IST)
यूथ डे पर शिक्षक की भूमिका में नजर आईं राज्यपाल

पंतनगर, उत्तराखण्डः (कुंदन शर्मा) प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती बेवी रानी मौर्या ने अपने जनपद भ्रमण के दूसरे दिन शनिवार को जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय पंतनगर के डा0 रतन सिंह आडोटोरियम में नेशनल यूथ डे पर आयोजित कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित किया।

उन्होने स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करने के उपरांत दीप प्रज्वलित करते हुये कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। पंतनगर विश्वविद्यालय के कुलपति डा0 तेज प्रताप ने राज्यपाल को स्वामी विवेकानंद की मूर्ति स्मर्ति चिन्ह के रूप में भेट की। राज्यपाल ने इस मौके पर विश्वविद्यालय एवं छात्र-छात्राओ के संयुक्त रूप प्रकाशित विभिन्न पुस्तकों का भी विमोचन किया। अपने सम्बोधन में आधुनिक युग में छत्र-छात्राओ एवं युवाओं को अपने उद््देश्य से न भटकने की बात कही। उन्होने कहा कि उन छात्र-छात्राओं का मै स्वागत करती हूं जिन्होने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य किया। उन्होने सभागार में उपस्थित छात्र-छात्रएं एवं वैज्ञानिको से एक-एक गांव को गोद लेने की बात कही ताकि गांवो का विकास अच्छी तरह से हो सकें।

उन्होने युवाओं को उच्च सोच रखने की बात कही। कहा कि हमेशा जीवन में लक्ष्य बडा रखना चाहिये। उन्होने छात्र-छात्राओ को चरित्रवान एवं संस्कारी बनने को कहा। राज्यपाल ने सभागार में उपस्थित सभी जनमानस को लोहडी व मकर संक्रांती की भी बधाई दी। इसके उपरांत राज्यपाल आडोटोरियम के समीप निर्मित मन्दिर में जाकर भी दर्शन किये। इस अवसर पर प्रदीप मौर्या,सुश्री परानजली, डा0एसके कश्यप,डा0जे कुमार,डा0एसके गुरू,स्वान्त रंजन,अरूण रावत,अनु प्रिया,स्वेता गुप्ता,मनीष कुमार,पूजा भाटी,राजेन्द्र चड््डा,अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल,उप जिलाधिकारी नरेश चन्द्र दुर्गापाल,तहसीलदार डा0 अमृता शर्मा,बृजेश आदि छात्र-छात्राएं एवं वैज्ञानिक एवं प्रोफेसर उपस्थित थे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।