• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

हत्या का खुलासा, 6 गिरफ्तार

Posted on: Tue, 19, Mar 2019 5:14 PM (IST)
हत्या का खुलासा, 6 गिरफ्तार

गाजीपुर व्यूरो (विकास राय) पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे अपराध व अपराधियों के खिलाफ अभियान में शादियाबाद पुलिस ने विगत दिनों नहर में मिले डीसीएम चालक के हत्‍या के मामले में छः अभियुक्‍तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मामला का खुलासा किया।

पुलिस अधीक्षक डा. अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि लूट की नियत से डीसीएम चालक की हत्‍या कर शव को नहर में फेंककर फरार हुए हत्‍यारे को क्रांइम ब्रांच व शादियाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्‍होंने बताया कि 14 मार्च को शादियाबाद थाना क्षेत्र के नहर में एक युवक का शव उतराया मिला था, जिसकी पहचान नंदगंज थाना क्षेत्र के कुंवरपुर गांव निवासी सुशील कुमार उर्फ सुनील यादव पुत्र सुरेश यादव 35 वर्ष के रूप में हुई थी। वहीं मृतक के सिर व गले में चोट के निशान पाये गये थे। पुलिस ने हत्‍या का मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुट गयी थी।

बता दें कि सुशील अपनी डीसीएम गाड़ी पर 11 मार्च को वाराणसी के रामनगर हिंदुस्‍तान लीवर से सामान लादकर घर आ रहा था। लेकिन दो दिनों तक घर न पहुंचने पर परिवार वाले उसे खोजने लगे और इसकी सूचना स्‍थानीय पुलिस को दे दी। पुलिस की छानबीन में पता चला कि सैदपुर कोतवाली क्षेत्र के दहनकला निवासी आसिफ खान उर्फ राजू व भांवरकोल थाना क्षेत्र के मछच्‍टी गांव निवासी दिलनवाज अंसारी उर्फ लड्डन तथा मुस्‍ताक व इस्‍तियाक ने मिलकर सुशील का गला दबाकर हत्‍या की है और शव को नहर में फेंक डीसीएम को लेकर फरार हो गये।

वह अपने चार साथियों के साथ मिलकर लूट का सामान बेचने के फिराक में थे। तभी आसिफ व दिलनवाज के निशानदेही पर पुलिस ने छापा मारकर डीसीएम व सामान के साथ चार अन्‍य अभियुक्‍तों को गिरफ्तार कर लिया। जिसमें कासिमाबाद थाना क्षेत्र के बहादुरगंज निवासी गिरिश बरनवाल श्रवण चौहान, संजय सोनकर व बिट्टू वर्मा हैं। इनके पास से चार मोबाइल, एक बाइक व मृतक का मोबाइल व 4500 रूपया नकद बरामद हुआ। टीम में क्राइम ब्रांच प्रभारी विश्‍वनाथ यादव, शादियाबाद एसओ राजा राम, उप निरीक्षक क्राइम ब्रांच धर्मवीर सिंह, उप निरीक्षक क्राइम ब्रांच विजय यादव आदि शामिल रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।