• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

वकीलों ने प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

Posted on: Wed, 13, Feb 2019 1:18 PM (IST)
वकीलों ने प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

काशीपुर (कुंदन शर्मा) काशीपुर में आज बार काउंसिल ऑफ इंडिया के आह्वान पर अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन एसडीएम की अनुपस्थिति में पेशकार को सौंपा। बार एसोसिएशन के द्वारा भेजे गए ज्ञापन में प्रमुख मांगें अधिवक्ताओं को राज्य कर विभाग एवं केंद्रीय कार्यालयों एवं प्राधिकरण के नजदीक चेंबर उपलब्ध कराने, ई लाइब्रेरी एवं निर्बाधित इंटरनेट कनेक्शन निशुल्क उपलब्ध कराने, सुप्रीम कोर्ट हाई कोर्ट व जिला कोर्ट के जजों की रिटायरमेंट के बाद केंद्र अथवा राज्य सरकार के किसी भी उपक्रम में नियुक्त ना करने बल्कि योग्य अधिवक्ताओं को नियुक्त किये जाने, अधिवक्ताओं एवं उनके परिवार अथवा आश्रितों के लिए 50 लाख रुपए का निशुल्क बीमा उपलब्ध कराने, चिकित्सा सुविधाओं का लाभ देने, वृद्ध एवं निर्धन अधिवक्ताओं के असामयिक निधन पर प्रतिमा 50 हज़ार रुपये फैमिली पेंशन दिए जाने संबंधी विभिन्न मांगें मुख्य रूप से शामिल रहीं। इस मौके पर नरेंद्र रस्तोगी ,विपिन कुमार अग्रवाल, मुकेश सक्सेना, मयंक गुप्ता, महेश शर्मा, त्रिलोक शर्मा, पंकज अग्रवाल, विकास अग्रवाल, विवेक जैन, प्रशांत वर्मा, विकास बर्मा, स्वतंत्र नवीन एवं प्रमोद चौहान अधिवक्ता उपस्थित थे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।