• Subscribe Us

logo
17 मई 2024
17 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

क्रांतिकारी परिवर्तन ला सकता है विज्ञान-सीएम

Posted on: Sat, 09, Feb 2019 10:47 PM (IST)
क्रांतिकारी परिवर्तन ला सकता है विज्ञान-सीएम

वाराणसीः (शिव प्रकाश राय) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विज्ञान मानव जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन ला सकता है। उन्होंने बताया कि डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग कारिडोर का शिलान्यास आगामी 15 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा झांसी में किया जाएगा।

स्वच्छ भारत मिशन योजना अंतर्गत गत साढ़े 4 वर्षों में 9.5 करोड़ शौचालय बनाए गए। उन्होंने ऊर्जा संरक्षण पर कहा कि उत्तर प्रदेश में 16 लाख स्ट्रीट लाइटे थी। इसमें हैलोजन बल्ब जलते रहे। जिसके कारण ऊर्जा की भारी खपत थी। हैलोजन लाइट को हटाकर एलइडी बल्ब लगाए जाने का निर्णय लिया गया। अब तक 8 लाख स्ट्रीट लाइट बदले जा चुकी हैं। जिससे 250 करोड़ रुपए सालाना राजस्व की बचत हुई है। वे वाराणसी भ्रमण के दूसरे दिन शनिवार को काशी हिंदू विश्वविद्यालय के स्वतंत्रता भवन में आयोजित आईआईटी बीएचयू के शताब्दी समारोह में संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक एवं भारत रत्न मोहन मालवीय के जीवन चरित्र का उल्लेख करते हुए कहा कि 1916 में बीएचयू की जब स्थापना हुई, उस समय देश मे स्वाधीनता की लड़ाई चल रही थी। महात्मा गांधी जी के नेतृत्व में आजादी की लड़ाई लड़ी जा रहीं थी। उस समय भविष्य का भारत कैसा बनाना है, उसके चिंतन और मनन के लिए मालवीय जी ने हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना की थी। आज बीएचयू के छात्र देश-विदेश में भारत का नाम रोशन कर रहे है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहां कि आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर 2022 में जब पूरा देश अपना हीरक जयंती मना रहा होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बड़े विजन पर काम कर रहे है। उन्होंने बताया कि पिछले 40 वर्षों में गोरखपुर रीजन में अगस्त के एक महीने में एक बीमारी से प्रतिवर्ष 700-800 बच्चों की मौत होती थी। जब मैं सांसद बना तो 1998 से मैंने यहा विजिट किया। इसके पहले किसी ने यहां विजिट नही किया। इसके लिए मैंने लगातार सड़क से संसद तक आंदोलन किया। लेकिन किसी ने नही सुना। हमारी सरकार बनने के बाद मैने इस बीमारी की तह और निवारण की तैयारी की, तब पता चला कि प्रभवित क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल और स्वच्छता की कमी रही।

इसके निवारण के लिए लगातार अभियान चला और इसका नतीजा रहा कि 2017 से अभियान शुरू होने के बाद 1 वर्ष में ही रिजल्ट सामने था। 1978 से मौतों का सिलसिला जारी था लेकिन सरकार के प्रयास से 1 साल में ही 2018 में गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में केवल 86 मरीज भर्ती हुए और सिर्फ 6 मौतें हुई। 13 हजार कोटे की दुकानों पर इपॉश मशीन लगवाई। जिससे 110 करोड़ के राजस्व का बचत हुआ। प्रदेश के सभी 80 हजार कोटे की की दुकानों पर इंपास मशीन लगने के बाद लगने के बाद प्रतिवर्ष 500 से 700 करोड़ के राजस्व की बचत होगी।

गाँव में गोवंश को रखकर इनके गोबर और गोमूत्र से ईंधन का निर्माण करें, इसके लिए टेक्नोलॉजी को जरूरी बताते हुए उन्होंने युवा इंजीनियरों का आह्वान करते हुए कहा कि आईआईटी बीएचयू इसके लिए चिंतन करें और टेक्नोलॉजी विकसित करें। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि गंगा एवं प्रयागराज में इस वक़्त जो गंगा जल है वो आजादी के बाद का सबसे स्वच्छ जल है। हमने टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर इसे साफ किया। आज प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विश्वनाथ कॉरिडोर का काम चल रहा है। इससे पूर्व योगी आदित्यनाथ में दीप प्रज्वलित कर आईआईटी बीएचयू के शताब्दी समारोह का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने शताब्दी वर्ष सोविनियर का विमोचन भी किया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के सूचना राज्य मंत्री डॉक्टर नीलकंठ तिवारी, कमिश्नर दीपक अग्रवाल, आईजी विजय सिंह मीणा, जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह सहित आईआईटी बीएचयू के निदेशक आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।