• Subscribe Us

logo
30 अप्रैल 2024
30 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

गैर बराबरी खत्म करेगा राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी- लहरी

Posted on: Sun, 31, Mar 2024 5:06 PM (IST)
गैर बराबरी खत्म करेगा राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी- लहरी

बस्ती, 31 मार्च। राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी की सांगठनिक बैठक बरगदवा स्थित एक मैरेज हाल में हुई। मुख्य अतिथि कोरी सुबाष चन्द लहरी का पार्टी के कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया। लहरी ने कहा 90 फीसदी लोगों पर 10 फीसदी लोग शासन करें यह अब बर्दाश्त नही होगा। अब संख्या बल के आधार पर राजनीति में भागीदारी चाहिये। राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के मुखिया स्वामी प्रसाद मौर्य ने आवाह्न किया है कि जो संविधान सम्मत बात करेगा वही देश पर राज करेगा। पार्टी के सभी कार्यकर्ता उनके इसी सिद्धान्त पर आगे बढ़ रहे हैं। लहरी ने कहा कुशीनगर से स्वयं राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य कुशीनगर तथा देवरिया से एसएन चौहान लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।

इण्डिया गठबंधन से 5 सीटों को लेकर बात चल रही थी लेकिन सहमति नही बन पाई। बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के श्यामलाल गौतम ने कहा बाबा साहब संवधिन हमें बराबरी का हक देता है, जबकि राजनीति में कई दशकों से गैर बराबरी चली आ रही है। इसे समाप्त करने के लिये सभी को आगे आना होगा, तभी हम देश के शोषित, दलित लोगों को मुख्य धारा में ला सेंगे। जिलाध्यक्ष राजू शर्मा तथा कोआपरेटिव बैंक के पूर्व चेयरमैन सालिकराम मौर्य ने कहा स्वामी प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी से बगावत कर शोषित समाज को न्याय दिलाने, उन्हे राजनीति के क्षेत्र में स्थापित करने के लिये अपना कदम आगे बढ़ा दिया है।

उनका दृढ निश्चय साल 2027 तक देश की राजनीति में बड़ा बदलाव लायेगा। आयोजक जीतेन्द्र पाल ने सभी अतिथियों व दूर दराज से आये कार्यकर्ताओं के प्रति हार्दिक आभार जताया। बैठक में निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप चौधरी, बबलू मौर्य कुलदीप मौर्य, हरीराम, सुरेन्द्र मौर्य, लक्ष्मण शर्मा, राजेन्द्र मौर्य, हनुमान मौर्य, हरिकेश मौर्य, हरिशंकर, रामदरश मौर्य, अमित पाल, विक्रम गौतम, संदीप सिंह, रामशंकर आजाद सहित गैर जनपदों के तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे। हरीराम को जिला संयोजक, सुरेन्द्र मौर्य को सिद्धार्थनगर जिलाध्यक्ष, कुलदीप मौर्य को संगठन मंत्री बनाया गया।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।