• Subscribe Us

logo
28 अप्रैल 2024
28 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

शादी, धोखा फिर बदला..

Posted on: Sat, 23, Mar 2024 9:32 AM (IST)
शादी, धोखा फिर बदला..

भरुच, गुजरात (बीके पाण्डेय)। भरुच शहर की वसंत मिल की चाल में रहने वाले एक युवक पर प्रेट्रोल छिडक़ कर जिंदा जला देने की घटना में पुलिस ने नकाबपोश आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी जामनगर का रहने वाला रहा। आरोपी ने पुलिस को बताया कि भरुच की एक युवती के साथ उसका विवाह कर 1.65 ला रुपया ऐंठ लिया गया था।

शादी के बद युवती दस दिन के भीतर ही वापस चली आई थी जिस कारण वह अपने को ठगा महसूस कर रहा था। उसने पुलिस को बताया कि ठग लेने वाले लोगो को जिंदा जलाने की योजना बनाकर वह भरुच आया था और किशन वसावा पर प्रेट्रोल छिडक़कर जला दिया था। पुलिस ने आरोपी दिलीप सोलंकी को गिरफ्तार किया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसे शादी करनी थी जिस कारण वह युवती की तलाश कर रहा था। इसी बीच उसका संपर्क नडियाद की रहने वाली संगीता नामक महिला के साथ हुआ व संगीता ने उसका संपर्क भरुच में रहने वाली शीला से कराया।

शीला ने भरुच के एक इलाके में रहने वाली कंचन नामक युवती के साथ उसका विवाह करा दिया। इसके एवज में उसने महिला के परिवार को 1.65 लाख रुपए प्रदान किए थे। कंचन शादी होने के दस दिन बाद ही वापस भरुच चली आई थी व फिर जाने से इंकार कर दिया था। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह अपने को ठगा महसूस कर रहा था व उसने निर्णय किया कि शीला,कंचन व उसके परिवार के किसी भी सदस्य को वह जान से मार डालेगा व इसी के तहत उसने किशन वसावा को जलाने का काम किया।

दो बच्चों की मां से कराया विवाह

जामनगर के रहने वाले दिलीप को भरुच की शीला ने विवाह करने के लिए कंचन नामक युवती को बताया था व उसने उसे अविवाहित बताया था। पूरे मामले का खुलासा होने के बाद पता चला कि कंचन पहले से ही शादीशुदा थी व उसके दो बच्चे भी हैं। वह अपने पति व दो संतानों के साथ रहती है।

सबक सिखाने को उठाया कदम

पुलिस को आरोपी दिलीप सोलंकी ने बताया कि उसके साथ ठगी करने वाले शीला व कंचन को सबक सिखाने के लिए उसने पहले नवसारी के बाजार में से एसीड खरीदा था व उसे अपने शरीर के अंग पर डालकर एसिड की गुणवत्ता की जांच की थी मगर एसिड के ज्वलनशील नही होने से उसने बाद में प्रेट्रोल डालकर जलाने का निर्णय किया।

आरोपी का आपराधिक इतिहास

हत्या के प्रयास में गिरफ्तार किये गए दिलीप सोलंकी के खिलाफ पहले पुलिस मे मामला दर्ज हो चुका है। जामनगर में वर्ष 2015 में एक व 2020 में दो प्रोहिबिशन का केस दर्ज है जबकि जामखंभालिया में भी प्रोहिबिशन का मामला दर्ज है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: जमीनी विवाद में बेटी को पीटा, दलित विधवा मां ने एसपी से लगाया न्याय की गुहार बस्ती सांसद ने प्रियंका गांधी पर की अमर्यादित टिप्पणी, कार्यवाही की मांग हरीश द्विवेदी के नामांकन की तैयारियों में जुटे भाजपा कार्यकर्ता, 1 मई को करेंगे पर्चा दाखिला मतदाता को नकदी, शराब बांटने से बचें, अधिक नगदी का रखें हिसाब संविधान और लोकतंत्र बचाने के लिये जरूर करें मतदान- राम प्रसाद चौधरी Lucknow: कौशाम्बी में युवक की गोली मारकर हत्या हैवानियतः शादी से इनकार करने पर युवक ने नाबालिग को बंधक बनाकर किया रेप, राड से 100 बार चेहरे पर दागा प्रयागराज में 3 साल की मासूम संग 50 साल के अधेड़ ने किया दुष्कर्म Deoria: मछली पकड़ने गये युवक का शव नदी में तैरता मिला