• Subscribe Us

logo
10 मई 2024
10 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

अयोध्या में पुजारी ने फेसबुक लाइव आकर उठाया खौफनाक कदम

Posted on: Tue, 02, May 2023 10:09 AM (IST)
अयोध्या में पुजारी ने फेसबुक लाइव आकर उठाया खौफनाक कदम

अयोध्या, ब्यूरो (प्रभाकर चौरसिया) रायगंज में नरसिंह मंदिर के पुजारी रामशंकर दास ने गमछे का फंदा बनाकर सुसाइड कर लिया। इससे पहले वे फेसबुक पर लाइव आए। इस दौरान उन्होंने पुलिस वालों पर 2 लाख रुपए घूस मांगने का आरोप लगाया। वे करीब 3 मिनट तक वह लाइव रहे। हैरानी है कि इस लाइव की जानकारी न तो फेसबुक को हुई और न ही पुलिस को।

पुजारी ने लाइव आकर कहा, “मैं रायगंज पुलिस चौकी इंचार्ज और सुभाष सिंह की वजह से लाइव सुसाइड करने जा रहा हूं। आप लोग न्याय को न्याय और अन्याय को अन्याय साबित कराएं। मैंने कल से भोजन नहीं किया है। क्योंकि रायगंज चौकी इंचार्ज मुझे प्रताड़ित करते हैं। 2 लाख रुपए घूस मांगते हैं। मैं 2 लाख कहां से ले आऊं। इस वजह से मैं आत्महत्या करने जा रहा हूं।“ पुजारी रामशंकर दास रविवार शाम को लाइव थे। फिलहाल पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में दरवाजा तोड़कर पुजारी का शव बरामद किया गया। मामले की जानकारी की देते हुए एसएसपी मुनिराज ने बताया कि अयोध्या कोतवाली क्षेत्र में एक व्यक्ति का शव बन्द कमरे में मिली थी।

तत्काल स्थानीय पुलिस व फारेंसिक टीम के साथ घटना स्थल पर पहुची। लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा। पुजारी का फेसबुक पर आत्महत्या करते हुए एक वीडियो वायरल प्राप्त हुआ है उसकी फेसबुक की आईडी जब हम लोग ने छानबीन की। पता चला इसमें कई तरीके के वीडियो पुजारी ने इससे पहले भी कुछ लोगों पर आरोप लगाते हुये वीडियो लगाया था। सभी वीडियो का जांच कर रहे हैं. जांच में जो भी इसमें दोषी पाया जाएगा उसके ऊपर कार्रवाई होगी। ताजा अपडेट के अनुसार एसएसपी ने आरोपी चौकी इंचार्ज रायगंज स्वतंत्र कुमार मौर्या और मंदिर की सुरक्षा में तैनात सिपाही सुभाष विश्वकर्मा को लाइन हाजिर कर दिया है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।