• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

हत्या का मुकदमा नहीं दर्ज कर रहा मनबढ़ कोतवाल

Posted on: Thu, 29, Jun 2023 9:47 AM (IST)
हत्या का मुकदमा नहीं दर्ज कर रहा मनबढ़ कोतवाल

मीडिया दस्तक न्यूज, देवरिया (ओपी श्रीवास्तव)। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बुधवार को समय करीब दिन के ग्यारह बजे उस समय उपस्थित सभी पुलिस कर्मचारी एवं आम पब्लिक सकते में आ गए जब एक महिला ने जोर-जोर से रोते हुए आरोप लगाया कि उसके भाई की हत्या हो गई है लेकिन कोतवाल साहब उस का मुकदमा दर्ज नहीं कर रहे हैं।

उल्टा डांट डपट कर थाना से भगा दे रहें हैं। महिला ने कहा कि आज वह एस पी साहब से मिले बिना घर नहीं जाएगी वरना यहीं पर जान दे देगी। महिला के यह कहते ही पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात पुलिस कर्मचारी हरक़त में आ गए और तत्काल महिला को पुलिस अधीक्षक से मिलवाया। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि महिला का प्रार्थना पत्र आया था विधिक कार्रवाई हेतु आदेश दे दिया गया है। बाद में महिला ने जानकारी देते हुए मीडिया को दुखी मन से बताया कि उसका नाम नीतू वर्मा पत्नी अशोक वर्मा है तथा साकिन बृजमनगंज थाना बृजमनगंज जिला महाराजगंज उत्तर प्रदेश की रहने वाली है।

महिला का कहना था कि उसका भाई उमेश वर्मा उम्र करीब छत्तीस वर्ष पुत्र हरिओम प्रसाद वर्मा निवासी बसंतपुर दक्षिणी, वार्ड नंबर 45, घसियारी टोला, थाना राजघाट, जनपद गोरखपुर बीते 14 जून की शाम को देवरिया सदर रेलवे स्टेशन के पूर्वी क्रासिंग गेट के पास घायल अवस्था में मिला। पीड़ित महिला का कहना है कि पुलिस से जानकारी मिलने पर जब वह महर्षि देवराहा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया गई तो पता चला कि उसके भाई की मौत हो गई है। महिला नीतू वर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम भी हुआ है लेकिन इसके बावजूद भी सदर कोतवाली थाने के एस एच ओ राहुल सिंह लगातार 14 जून से ही उसको अनायास ही दौड़ा रहे हैं।

इस भयंकर गर्मी में वह परेशान हो चुकी है वह प्रतिदिन जिला महाराजगंज से देवरिया आती है और खाली हाथ चलीं जाती है। लेकिन उसकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उस महिला ने आरोप लगाया कि उसके भाई की हत्या में सुरेश चंद्र वर्मा की पुत्री ज्योति वर्मा और खुद सुरेश चंद्र वर्मा निवासी गौरी बाजार खास थाना गौरी बाजार जिला देवरिया तथा कई अन्य लोग शामिल हैं। इस संबंध में थाना कोतवाली के प्रभारी राहुल सिंह के मोबाइल नंबर पर मोबाइल किया गया लेकिन उनका मोबाइल नहीं उठा। जबकि पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने इस संबंध में कहा कि एक प्रार्थना पत्र आया था विधिक कार्रवाई हेतु आदेश दे दिया गया है। मृतक की बहन नीतु वर्मा का कहना है कि उसे देवरिया जिले के एस पी साहब पर पुरा भरोसा है। उसे उम्मीद है कि मुकदमा दर्ज होगा तथा उसे न्याय मिलेगा।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत