• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

रामलला का दर्शन पूजन करने जाना है तो जान लें ये नियम

Posted on: Mon, 13, Mar 2023 10:37 PM (IST)
रामलला का दर्शन पूजन करने जाना है तो जान लें ये नियम

अयोध्या, ब्यूरो। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण युद्ध स्तर पर चल रहा है, बड़ी संख्या में श्रद्धालु रामलला के अस्थायी मंदिर में दर्शन पूजन के लिये पहुंच रहे हैं. इस दौरान उन्हे कुछ कड़े नियमों का पालन करना पड़ता है। यदि आप भी रामलला के दर्शन पूजन का मन बना रहे हैं तो आपको इन नियमों का ध्यान रखना होगा।

दरअसल सुरक्षा कारणों से राम जन्मभूमि परिसर में जाने के लिए आपको तन-मन और धन ले जाने की ही अनुमति है. वहीं, सुरक्षा कारणों से राम जन्मभूमि परिसर में इलेक्ट्रॉनिक सामान, घड़ी, मोबाइल, ईयरफोन, रिमोट की चाबी इत्यादि चीजें ले जाने पर प्रतिबंध है. इतना ही नहीं, रामलला के दर्शन के लिए जाने वाले रास्‍ते पर कई बैरियर पर चेकिंग की जाती है. इस दौरान अगर आपके पास इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है, तो आपको वापस भी आना पड़ सकता है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के प्रभारी प्रकाश गुप्ता बताते हैं कि रामलला के दर्शन करने का तय समय है।

प्रथम बेला में सुबह 7 से 11ः30 तक और शाम 2 बजे से 7 बजे तक रामलला के दर्शन श्रद्धालु कर सकते हैं. इस दौरान श्रद्धालुओं को कोई रोक-टोक नहीं होती है, लेकिन दर्शन करते समय उन्हें घड़ी मोबाइल, ईयरफोन, रिमोट की चाबी समेत अन्‍य इलेक्ट्रॉनिक सामान इत्यादि सुरक्षा कारणों से दर्शन के दरमियान ले जाना प्रतिबंधित है. प्रकाश गुप्ता ने बताया कि अगर आपको रामलला के दर्शन के लिए जा रहे हैं, तो रुपये के साथ एटीएम कार्ड ले जा सकते हैं. इतना ही नहीं श्रद्धालुओं की कई जगह बैरियर पर जांच होती है, लिहाजा इलेक्ट्रॉनिक सामान होने पर उन्‍हें रास्‍ते से ही लौटना पड़ सकता है. साथ ही उन्‍होंने अपील की है कि सभी श्रद्धालु नियम का पालन करते हुए अपने आराध्य के दर्शन पूजन के लिए पहुंचे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: मतगणना स्थल के निकट निष्पक्ष जनादेश के लिये मौजूद रहेंगे भाकियू पदाधिकारी हरीश द्विवदी की जीत के लिये विश्व हिन्दू महासंघ ने किया यज्ञ Lucknow: सीतापुर में एटीएम से 22 लाख की लूट