• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

धूमधाम से मनी होली, खूब उड़े रंग, लाल हुआ अंबर

Posted on: Thu, 09, Mar 2023 1:49 PM (IST)
धूमधाम से मनी होली, खूब उड़े रंग, लाल हुआ अंबर

भरुच, गुजरातः (बीके पाण्डेय) भरुच व नर्मदा जिले में बुधवार को धूमधाम के साथ रंग पर्व होली लोगो ने पूरे उत्साह के साथ खेली। लोगो ने एक दूसरे को रग लगाया। उड़ रहे रंगो से इलाका रंगों में रंगा दिख रहा था। बुधवार को जिले में पूरे हर्षोल्लास के साथ शहर से लेकर गांव तक होली का त्यौहार मनाया गया। हर कोई आपसी भेदभाव भुलाकर रंगों से सराबोर नजर आया।

एक दूसरे को रंग व गुलाल लगाने के साथ ही मिठाई खिलाकर त्योहार की मिठास का अहसास कराया। डीजे की धुन और होली गीतों पर युवाओं की टोली मस्ती में डूबी नजर आई। शाम को नए कपड़े पहनकर लोगों ने एक-दूसरे के घर पहुंचकर होली की मुबारकवाद दी। भरुच के साथ अंकलेश्वर शहर में विविध स्थानों पर डीजे की धुन पर युवाओं की टोली निकली तो क्या बच्चे, क्या बूढ़े, सभी खुद को होली के हुड़दंग में शामिल होने से न रोक सके।

विविध मोहल्लों में जमकर होली खेली गई। सुबह से ही बच्चे,बूढ़े और नौजवान होली खेलते नजर आये। छोटे बच्चे पिचकारी में गुलाल भर घर के सामने से गुजरने वाले हर व्यक्तित को रंगों से सराबोर करने में लगे थे। पूरे जिले में फिल्मी गीतों पर थिरकते कदम,तालियों की आवाज, रंगों की फुहार के बीच हर ओर बस बुरा न मानो होली है कि धूम रही। त्योहार में किसी प्रकार की खलल न पैदा हो इसके लिए पुलिस शहर में चक्कर काटती रही।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।