• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

युवक की हत्या का खुलासा, दो गिरफ्तार

Posted on: Sat, 11, Feb 2023 1:56 PM (IST)
युवक की हत्या का खुलासा, दो गिरफ्तार

भरुच, गुजरातः (बीके पाण्डेय)। अंकलेश्वर तहसील के उटीयादरा गांव में कुए में एक युवक का शव मिला था। घटना के रहस्य का खुलासा भरुच एलसीबी ने करके एक किशोर के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। युवक को नशे की अवस्था में दोनो आरोपियों ने मिलकर सिर पर पत्थर मारकर मौत के घाट उतार दिया था। अंकलेश्वर तहसील के उटीयादरा गांव के खलिहान में अश्विन पटेल के खेत के पास नहर के कुए मे से रस्से से बांधकर लटकाये गये एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया था।

जांच में मृत युवक कोसंबा तहसील के तरसाडी गांव का निवासी अभय परमार के रुप में पहचाना गया। भरुच की एसपी डाँ.लीना पाटिल के मार्गदर्शन के तहत पानोली पुलिस तथा एलसीबी ने हत्यारों को पकडऩे के लिए कवायद तेज कर दी थी। पीआई उत्सव बारोट, एम.एच.वाढेर तथा पीएसआई जे.एन.भरवाड़ ने अपनी टीम के साथ अलग अलग दिशा में जांच शुरु की थी। पुलिस ने शंका के आधार पर एक किशोर व उसके साथी जयमीन वसावा को पकडक़र जब पूछताछ की तो दोनो ने अभय परमार की हत्या करने का अपराध कबूल कर लिया।

पुलिस ने बताया कि मृतक अभय परमार सात फरवरी की रात साढ़े दस बजे एक्टिवा पर तीन युवको के साथ सवार होकर कोसंबा तरसाडी से उटियादरा गांव कैनाल की ओर जाने वाले रोड़ पर जाता देखा गया था। पकड़े गये दोनो आरोपियों ने बताया कि मृतक अभय परमार दोनो पर रौब जमाने का काम करता था। रुपया व सिगरेट मांगने के साथ आये दिन मारपीट भी करता था व इसी बात को लेकर गुस्से में दोनो आरोपियों ने उसे दारु पिलाकर उसका कत्ल कर दिया। मृतक अभय के सामने हुई लूंट का मामला पंजीकृत होने की बात भी पुलिस को पता चली है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: मतगणना स्थल के निकट निष्पक्ष जनादेश के लिये मौजूद रहेंगे भाकियू पदाधिकारी हरीश द्विवदी की जीत के लिये विश्व हिन्दू महासंघ ने किया यज्ञ Lucknow: सीतापुर में एटीएम से 22 लाख की लूट