• Subscribe Us

logo
27 अप्रैल 2024
27 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

जरूरतमंदों की मदद को आगे आये सदरे आलम

Posted on: Thu, 16, Apr 2020 7:59 AM (IST)
जरूरतमंदों की मदद को आगे आये सदरे आलम

गाजीपुर व्यूरो (विकास राय) जनपद के बाराचंवर ब्लाक के कामुपुर में लाकडाउन में फंसे गैर जनपद के नौ परिवारों को पूर्व मंत्री सैय्यदा शादाब फातिमा के करीबी एवं प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव एवं जिला पंचायत सदस्य सदरे आलम के द्वारा राहत सामग्री के रूप में खाद्यान्न वितरित किया गया। जालौन और बलियां जनपद के नौ परिवार जिनका मुख्य पेशा मदारी का खेल एवम जडी बूटी बेचना तथा अनाज मांग कर अपनी भूख मिटाना है। लाकडाउन में यह सभी लोग कामुपुर स्कूल एवं बगीचे में पन्नी एवं तिरपाल लगा कर अपने परिवार के साथ ठहरने पर विवश हैं।

थानाध्यक्ष दिव्यप्रकाश सिंह ने इन लोगों की मदद की थी। उनके द्वारा जानकारी दिये जाने पर फादर फेलिक्स राज प्रधानाचार्य हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमन पुर ने भी भरपूर खाद्यान्न उपलब्ध कराया था। अचानक पुनः लाकडाउन 3 मई तक के लिए बढा दिया गया। इन सभी परिवार के सामने भोजन की बहुत बडी समस्या खडी हो गयी। जब इसके बारे में जिलापंचायत सदस्य सदरे आलम को जानकारी हुई तो उन्होंने कहा की यह सभी परिस्थितियों के वश हमारे क्षेत्र में लाकडाउन में फस गये है। यह हमारे गाजीपुर के लिए मेहमान है और हम सभी को इनका पूरा सहयोग करना चाहिए। सदरे आलम के द्वारा क्षेत्र में लगभग तीन हजार से ज्यादा मास्क एवं हजारो की संख्या में सेनेटाईजर का भी वितरण किया गया है और यह सिलसिला चल रहा है। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अपील किया है की लाकडाउन में घर पर रहें और सुरक्षित रहें।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: सड़क हादसे में श्रीवास्तव परिवार के दो लोगों की मौत DELHI - New Delhi: याचिका खारिज, नही होगा 100 प्रतिशत वीवीपैट की पर्चियों का मिलान