• Subscribe Us

logo
23 मई 2024
23 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

बस की छत पर बैठे स्नानार्थी पुल से टकराए, एक की मौत

Posted on: Thu, 23, Jan 2020 1:11 AM (IST)
बस की छत पर बैठे स्नानार्थी पुल से टकराए, एक की मौत

प्रयागराजः (रंजीत सोनकर) जार्जटाउन में मधवापुर डॉट पुल के पास बुधवार दोपहर दर्दनाक हादसा हुआ। यहां बस की छत पर सवार होकर संगम जा रहे बहराइच जिले के श्रद्धालु डॉट पुल से टकरा गए। इसमें एक की मौत हो गई, जबकि सात श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एसआरएन में भर्ती कराया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर एक को लखनऊ रेफर कर दिया गया। हादसा दोपहर तीन बजे के करीब हुआ। बहराइच जिले के रहने वाले श्रद्धालुओं से भरी बस संगम की ओर जा रही थी।

इनमें अधिकांश तो बस के भीतर बैठे थे, लेकिन आठ छत पर सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस जैसे ही मधवापुर के पास स्थित डॉट पुल के नीचे पहुंची, इसकी छत पर बैठे श्रद्धालु इससे टकरा गए। जोरदार टक्कर से कुछ श्रद्धालु नीचे गिर पड़े, जबकि अन्य भी चोटिल होकर चीखने लगे। आसपास के लोगों के शोर मचाने पर चालक ने बस रोकी, लेकिन तब तक वह डॉट पुल पार हो चुका था। बस रुकने पर उसमें सवार लोग नीचे उतरे तो साथियों को लहूलुहान देख उनके होश उड़ गए। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एसआरएन अस्पताल पहुंचाया।

लेकिन वहां बहराइच के मंगलपुरवा गांव के रहने वाले सुशील कुमार (45) की मौत हो गई। उधर हालत गंभीर देख एक अन्य घायल रामू शुक्ला (42) को लखनऊ रेफर कर दिया गया। अन्य घायलों जवाहर लाल (55), विनीत शुक्ला (30), आकाश शुक्ला (17), गुड्डू शुक्ला (40) सभी निवासी ग्राम मंगलपुरवा और मुकेश कुमार(35) निवासी रामपुरवा व सूरज(22) निवासी पचदेवरा थाना हरदी जनपद बहराइच का इलाज चल रहा है। उधर घटना के बाद चालक बस छोड़कर भाग निकला। पुलिस बस को थाने ले गई और सीज कर दिया




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: डायट में मतदाता जागरूकता का आयोजन, हुआ दिखावटी मतदान समर्पित और देशभक्त युवा पीढ़ी का निर्माण करता है आर्य वीर दल- ओम प्रकाश आर्य’ बढ़-चढ़कर करेंगे मतदान, बनेगी लोकतंत्र की पहचान भाजपा की जीत के लिये प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ल ने घर-घर बनाया संवाद ग्रामीण क्षेत्रों में उपयोगी हैं प्राथमिक उपचार केन्द्र -डा. वी.के. वर्मा Gorakpur: जनवरी से मार्च तक उदासीन परिवारों के 446 बच्चों का हुआ टीकाकरण