• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

रेडक्रास दिवस के पर डीएम ने वृद्धाश्रम पहुंचकर साझा की खुशियां

Posted on: Thu, 09, May 2024 10:25 AM (IST)
रेडक्रास दिवस के पर डीएम ने वृद्धाश्रम पहुंचकर साझा की खुशियां

बस्ती 08 मई। अन्तर्राष्ट्रीय रेडक्रास दिवस के अवसर पर बुधवार को वृद्धाश्रम बनकटा में वृद्धजनों में पोषक औषधि, मौसमी फल आदि वितरित किया गया। जिलाधिकारी, रेडक्रास अध्यक्ष अन्द्रा वामसी के निर्देशानुरूप वृद्धजनों के साथ केक काटकर खुशियों को साझा करते हुये विश्व शांति, सेवा के क्षेत्र में रेडक्रास के महत्व पर चर्चा की गई।

इस परम्परा को और समृद्ध बनाये जाने पर रेडक्रास सदस्यों ने जोर दिया। रेडक्रास सचिव कुलवेन्द्र सिंह मजहबी ने बताया कि रेडक्रास द्वारा कोरोना संकट में भी विशेष सेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया गया। रक्तदान एवं स्वास्थ्य शिविर के द्वारा लोगों की निरन्तर सेवा की जाती है। उन्होने बताया कि जीन हेनरी ड्यूनेंट स्विस मानवतावादी, व्यापारी और सामाजिक कार्यकर्ता थे, हेनरी ड्यूनेंट का जन्म 8 मई 1828 को स्विट्जरलैंड के जिनेवा शहर में हुआ था, उन्हें 1901 में दुनिया का पहला नोबेल शांति पुरस्कार दिया गया था। उन्होंने 1863 में इंटरनेशनल ऑफ द रेडक्रॉस की स्थापना की थी।

रेडक्रास के वरिष्ठ सदस्य डा. वी.के. वर्मा ने कहा कि वृद्धजनों की सेवा सबसे बडा धर्म है। इस अवसर पर बादशाह थियेटर स्थित रेडक्रास मुख्यालय पर आयोजित रक्तदान शिविर में अनेक लोगों ने रक्तदान किया। ओपेक चिकित्सालय के चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों ने शिविर में योगदान दिया। रक्तदान करने वालों में मुख्य रूप से आनन्द मिश्र, बलजीत सिंह, राहुल मोदी, सरदार दीपेन्द्र सिंह एडवोकेट,, प्रसन्न श्रीवास्तव, कुलदीप सिंह आदि शामिल रहे। कार्यक्रम में डा. सलीम अहमद, कार्तिकेय पाल, राजेन्द्र सिंह ‘रजावत, सन्तोष कुमार जायसवाल, शोएब रहमान, शिवानी पाल, रूद्र प्रताप पाल एडवाकेट, नरेश सडाना, प्रियेश पाल, गुरूचरन सिंह चावला, जेम्स, विकास, मदन एवं साक्षी उपस्थित रहें।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: मतगणना स्थल के निकट निष्पक्ष जनादेश के लिये मौजूद रहेंगे भाकियू पदाधिकारी हरीश द्विवदी की जीत के लिये विश्व हिन्दू महासंघ ने किया यज्ञ Lucknow: सीतापुर में एटीएम से 22 लाख की लूट