• Subscribe Us

logo
19 मई 2024
19 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

हार से पहले अमेठी में भाजपाइयों का तांडव, कांग्रेस की दर्जनों गाड़ियां तोड़ी

Posted on: Mon, 06, May 2024 9:31 AM (IST)
हार से पहले अमेठी में भाजपाइयों का तांडव, कांग्रेस की दर्जनों गाड़ियां तोड़ी

यूपी डेस्कः हार के डर से बौखलाई भाजपा नीच हरकतों पर उतर आई है। ताजा मामला अमेठी का है जहां रविवार की रात कांग्रेस कार्यालय के बाहर खड़ी आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियों के शीशे तोड़े गए हैं। इस घटना से इलाके में तनाव का माहौल है। कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता काफी गुस्से में हैं। सूचना मिलने पर सीओ समेत पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच-पड़ताल की।

कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाया है। यूपी कांग्रेस ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, ’हार के डर से बौखलाई भाजपा। अमेठी में प्रशासन की मौजूदगी में भाजपाइयों ने जिला कार्यालय के बाहर खड़ी दर्जनों गाड़ियों में तोड़फोड़ की। जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल कार्यालय में ही मौजूद थे। उन्होंने कांग्रेसजनों के साथ उपद्रवियों को वहां से भगाया, लेकिन पुलिस हर बार की तरह तमाशबीन बनी रही। जैसे सब कुछ उसकी शह पर हो रहा हो। भाजपा अपनी हार पहले ही मान चुकी है तभी इतनी नीचता और ओछी हरकतों पर उतर लोग आए हैं। यह भी लिखा है कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी के बब्बर शेर किसी से नहीं डरते।’ आपको बता दें अमेठी में कांग्रेस ने सोनिया गांधी के प्रतिनिधि रहे किशोरी लाल शर्मा को मैदान में उतारा है। उनका मुकाबला बीजेपी की स्मृति ईरानी से है। अमेठी से स्मृति ईरानी सांसद हैं। उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव में करीब 55 हजार वोटों से राहुल गांधी को हराया था।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: इंडिया गठबंधन का सम्मेलन आज Lucknow: आगरा में जूता कारोबारी के घर से मिले 60 करोड़ रूपये DELHI - New Delhi: स्वाती मालीवाल के साथ मारपीट का मामला, सीसीटीवी फुटेज डिलिट करने का आरोप