• Subscribe Us

logo
28 अप्रैल 2024
28 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

नंदनी राजभर के परिजनों से मिलने पहुंचे ओपी राजभर

Posted on: Tue, 12, Mar 2024 7:34 PM (IST)
नंदनी राजभर के परिजनों से मिलने पहुंचे ओपी राजभर

संतकबीर नगर, उ.प्र.। खलीलाबाद में सुभासपा नेता नंदनी राजभर की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर मंगलवार को नंदनी राजभर के घर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की। उन्होने हर संभव मदद का भरोसा दिया। कहा कि सपा सरकार में पैदा हुए गुंडे आज प्रदेश में अपराध कर रहे हैं। एक जाति विशेष के लोग प्रदेश का माहौल खराब कर रहे हैं।

इसके साथ ही उन्होंने दोषियों पर कठोर कार्रवाई करने और परिवार को आर्थिक सहायता देने की बात कही। वहीं 2 मिनट का मौन रखकर मृतका की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया। मीडिया से बातचीत में ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि सपा सरकार के यह पोषित अपराधी हैं। कहीं भी घटना घट रही है, इसमें इन्हीं लोगों का नाम आ रहा है। देवरिया कांड में कौन लोग थे यह आप बताएं ? मैं फिर कह रहा हूं कि समाजवादी पार्टी की सरकार में शह मिला और गुंडे पैदा हुए जो अपराध करने लगे। वहीं, योगी सरकार में कहीं दंगे नहीं हो रहे हैं और कहीं कर्फ्यू नहीं लग रहे हैं। गरीबों को यह सरकार राहत दे रही है।

खलीलाबाद में भी ऐसे लोग हैं, जो गरीबों को शराब पिलाकर उनकी जमीन को बैनामा करा लेते हैं और वह जब पैसे मांगते हैं या तो यह लोग मार देते हैं या तो खुद ही आत्म हत्या करने के लिए मजबूर कर देते हैं। नंदिनी राजभर की हत्या के मामले में कहा कि एक व्यक्ति का लोग जमीन लिखवा लिए। इसी मामले की पैरवी नंदनी कर रही थी, जिसकी हत्या कर दी गई। गहन जांच का विषय है।

उन्होंने थाने में जिलाध्यक्ष के पीला गमछा छिनने के सवाल पर कहा कि कहीं भी ऐसी कोई घटना नहीं घटित हुई है। बता दें कि सुभासपा की महिला नेता नंदिनी राजभर की रविवार को दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। वह पार्टी की महिला सभा की प्रदेश महासचिव थी। आईजी ने घटनास्थल पर देर रात पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की। परिजनों ने पुलिस के ऊपर शिथिलता बरतने का आरोप लगाया, जिस पर आईजी ने तुरंत कोतवाल बृजेंद्र प्रसाद पटेल चौकी प्रभारी अरविंद कुमार यादव, प्रभारी चौकी औद्योगिक क्षेत्र को भी लाइन हाजिर कर दिया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: जमीनी विवाद में बेटी को पीटा, दलित विधवा मां ने एसपी से लगाया न्याय की गुहार बस्ती सांसद ने प्रियंका गांधी पर की अमर्यादित टिप्पणी, कार्यवाही की मांग हरीश द्विवेदी के नामांकन की तैयारियों में जुटे भाजपा कार्यकर्ता, 1 मई को करेंगे पर्चा दाखिला मतदाता को नकदी, शराब बांटने से बचें, अधिक नगदी का रखें हिसाब संविधान और लोकतंत्र बचाने के लिये जरूर करें मतदान- राम प्रसाद चौधरी Lucknow: कौशाम्बी में युवक की गोली मारकर हत्या हैवानियतः शादी से इनकार करने पर युवक ने नाबालिग को बंधक बनाकर किया रेप, राड से 100 बार चेहरे पर दागा प्रयागराज में 3 साल की मासूम संग 50 साल के अधेड़ ने किया दुष्कर्म Deoria: मछली पकड़ने गये युवक का शव नदी में तैरता मिला