• Subscribe Us

logo
09 मई 2024
09 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

नहर में गिरी बारातियों की कार, 2 बचाये गये, 6 डूबे, 3 की लाश मिली

Posted on: Mon, 04, Mar 2024 10:19 AM (IST)
नहर में गिरी बारातियों की कार, 2 बचाये गये, 6 डूबे, 3 की लाश मिली

यूपी डेस्कः बुलंदशहर में रविवार देर रात बारातियों से भरी कार नहर में गिर गई। हादसे में 3 की डूबने से मौत हो गई, जबकि 3 की तलाश जारी है। वहीं 2 को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। कार में 8 लोग सवार थे। हादसे में मरने वाले दुल्हे का भतीजा और दो भतीजी भी शामिल हैं। हादसा रात करीब 12 बजे हुआ है। ककोड़ इलाके के शेरपुर गांव निवासी रोबिन की रविवार को अलीगढ़ के पिसावा में शादी थी।

इसी शादी में शामिल होने के लिए रोबिन का भतीजा मनीष (22) अपने परिवार के साथ ईको कार में जा रहा था। उसके साथ उसकी बहन कांता (24), अंजलि (20), बुआ का लड़का प्रशांत (18), भांजी (17) और कैलाश (42) थे। जब कार जहांगीरपुर की कपना नहर के पास पहुंची। तभी पुल पर अनियंत्रित होकर नहर में नीचे गिर गई। वहां से गुजर रहे राहगीरों को जब सूचना मिली तो हड़कंप मच गया। आस-पड़ोस के लोग वहां इकट्‌ठा हो गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और कार सवार लोगों को निकालने के प्रयास में जुट गए। एसडीआरएफ की टीम के साथ स्थानीय गोताखोर भी लोगों की तलाश में जुट गए। सोमवार सुबह करीब 6 बजे तक मनीष, कांता और अंजलि के शव को बाहर निकाला गया। जबकि अन्य की तलाश जारी है। मृतक के भाई राहुल ने बताया, 8 लोग शेखपुरा से अलीगढ़ पिसावा शादी समारोह से लौट रहे थे। रास्ते में बारिश भी हो रही थी, जिसके चलते कार नहर में गिर गई।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Gorakpur: पति पत्नी ने किया सुसाइड