• Subscribe Us

logo
19 मई 2024
19 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

सीमायें पार कर रहे हैं रेत माफिया

Posted on: Sat, 20, May 2023 10:42 AM (IST)
सीमायें पार कर रहे हैं रेत माफिया

गुजरात डेस्क (बीके पाण्डेय) भरुच जिले में बेअंदाज बने रेत माफिया अपनी सीमायें पार कर रहे हैं मगर प्रशासन हाथ पर हाथ रखकर बैठा हुआ है। झगडिया तहसील के उमल्ला गांव में पिछेल सप्ताह रेती भरी ट्रक ने बाईक चालक को टक्कर मार दी थी जिसके बाद स्थानीय लोगो ने चक्का जाम करके गांवों में से ट्रकों को बंद कराने की मांग की थी मगर कोई कार्यवाही नही किये जाने से शुक्रवार को स्थिति बिगड़ गई। व्यापारियों ने रेती भरे ट्रको को जब रोका तो ड्राईवर गुंडागर्दी पर उतर आये व ड्राईवरों ने लोगो के साथ मारपीट की।

झगडिया तहसील में से होकर बहने वाली नर्मदा नदी में रेती की अनेक लीज स्थित है व इसमें से रोजाना सैकड़ों ट्रक रेती का वहन किया जाता है। असा,पाणेथा,इन्दोर,वेलुगाम, नाना वासणा सहित गांवों में से रेती भरकर निकलने वाली ट्रके उमल्ला के मुख्य बाजार में से होकर गुजरती है। मुख्य बाजार में से रेती भरी ट्रक ो के होकर गुजरने से मार्ग चिकने बन जात है व रास्ते उबडख़ाबड़ बन गये हैं।

कुछ दिन पहले स्थानीय लोगो ने रेती भरी ट्रक को रोका था व गांव में से ट्रको का आना जाना बंद कराने की मांग की थी मगर प्रशासन की ओर से कोई कार्यवाही नही किए जाने से लोगो में नाराजगी व्याप्त है। शुक्रवार को स्थानीय लोगो व व्यापारियों ने ने मिलकर रास्ता रोको आंदोलन किया था मगर रेती भरे ट्रक के चालकों ने लोगो के साथ मारपीट करनी शुरु कर दी। ट्रक चालक ो ने लोगो की पिटाई करने के बाद बीच सडक़ पर ही रेती को खाली कर दिया जिस कारण लोगो को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: इंडिया गठबंधन का सम्मेलन आज अखिलेश यादव की जनसभा के लिये गांव गांव संपर्क कर रहे कांग्रेसी गांजे की बेखौफ बिक्री पर मुन्डेरवा पुलिस मूकदर्शक एफएसटी ने पिकप में पकड़ा 1,79,750 रूपये नगदी Lucknow: आगरा में जूता कारोबारी के घर से मिले 60 करोड़ रूपये Deoria: देवरिया में नवजात बच्ची की मौत, अस्पताल पर आरोप DELHI - New Delhi: स्वाती मालीवाल के साथ मारपीट का मामला, सीसीटीवी फुटेज डिलिट करने का आरोप GUJRAT - Bharuch: ट्रांसफार्मर मे से काँपर वायर की चोरी करने वाले चार गिरफ्तार