• Subscribe Us

logo
18 मई 2024
18 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

टप्पेबाज ने उड़ाये 10 लाख के जेवर

Posted on: Fri, 10, Feb 2023 11:04 PM (IST)
टप्पेबाज ने उड़ाये 10 लाख के जेवर

अयोध्याः जिले के मिल्कीपुर में ज्वैलर्स की दुकान पर ग्राहक बनकर आए टप्पेबाज ने लगभग 10 लाख क़ीमत के जेवर पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कुमारगंज कस्बा स्थित खंडासा मोड़ पर प्रेम कुमार सोनी की सोनी ज्वेलर्स एंव बर्तन भण्डार के नाम से दुकान है। घटना सुबह लगभग 10.30 बजे एक युवक ग्राहक बनकर आया। ठग से ज्वैलर्स को ओम लिखा हुआ सोने की लाकेट दिखाने को कहा।

जब दुकानदार ने लाकेट दिखाई तो युवक ने कहा कि यह छोटी लॉकेट है। दुकानदार ने कहा और नहीं है, दो दिन बात आना आपको लाकेट मिल जाएगी। उसने पीतल की कटोरी, लोटा, चम्मच खरीदने की बात कही, तो दुकानदार ने उक्त बर्तन को दिखा दिया। टप्पेबाज ने बर्तन का पैसा देते हुए पीतल की बड़ी प्लेट दिखाने को कहा जब दुकानदार प्रेम सोनी प्लेट निकालकर दिखाया तो उसने कहा कि बगल की दुकान पर मेरी बहन है। उसको भी बुला कर दिखा दे यह कहकर दुकान से खरीदे गए बर्तन को भी छोड़ कर चला गया।

जब दुकानदार ने काउंटर में रखे आभूषणों के डिब्बे को नहीं देखा, तो सन्न रह गया। अगल बगल की दुकानों पर युवक की तलाश की लेकिन जब कोई पता नहीं लगा तो जोर जोर से चिल्लाने लगा आवाज सुनकर जब अन्य दुकानदार पहुंचे तो वह घटना की जानकारी 112 पुलिस व थाना कुमारगंज पुलिस को दी।पीड़ित दुकानदार प्रेम कुमार सोनी ने पुलिस को बताया कि आभूषण लगभग दस लाख रुपए कीमत के थे। प्रभारी थानाध्यक्ष शंकर लाल यादव ने बताया कि हुलिए के आधार पर टप्पे बाज की तलाश की जा रही है। सराफ की दुकान पर कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा था।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चाय की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान वकील ऋषभ श्रीवास्तव के चैम्बर में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग निर्भीक होकर मतदान करें- ओमप्रकाश आर्य पुण्य तिथि पर याद किये गये कर्मचारियों के पुरोधा वी. एन. सिंह सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने पुण्य तिथि पर किया कर्मचारियों के पुरोधा वीण् एनण् सिंह को नमन बस्ती में बोले राजनाथ, भारत बोलता है तो दुनिया सुनती है DELHI - New Delhi: दिल्ली में कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट ताबड़तोड़ चेकिंग में अब तक पकडी गई 8,889 करोड़ रुपये की नकदी