• Subscribe Us

logo
18 मई 2024
18 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

कोविड टेस्ट किट खत्म, महिला अस्पताल में नही हो रहे आपरेशन, गरीब मरीज परेशान

Posted on: Sat, 10, Oct 2020 9:26 AM (IST)
कोविड टेस्ट किट खत्म, महिला अस्पताल में नही हो रहे आपरेशन, गरीब मरीज परेशान

बिजनौर, उ.प्र. (फैसल खान) महिला ज़िला अस्पताल मे 8 दिन से ऑपरेशन नही हो रहे हैं, गरीब मरीज़ों को बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। अलग अलग गांव व तहसीलो से मरीज़ प्रसव पीड़ा के दौरान किराया भाड़ा लगाकर बिजनौर महिला ज़िला अस्पताल पहुंचते है। लेकिन वहाँ आकर जब उन्हें ऑपरेशन नही होने का पता चलता है तो मायूस हो जाते है।

मजबूर होकर निजी अस्पतालों की तरफ जाना पड़ता है। जिसका खर्च वहन करना उनके लिए एक बड़ी मुश्किल है। जब हमारे सवांददाता ने वहाँ मौजूद दूर दराज़ से प्रसव पीडा के चलते ऑपरेशन कराने आये मरीज़ों से बात की तो कैमरे के सामने मरीज़ों के दर्द छलक आये और मायूस चेहरा लिए बोले कि हम बहुत दूर से 5 -6 दिन से लगातार ज़िला महिला अस्पताल के चक्कर काट रहे है लेकिन यहाँ कोविड -19 की किट खत्म बताकर ऑप्रेशन बन्द कर दिए गए है। कोई संतोष जनक जवाब डॉक्टर्स या स्टाफ देने को तैयार नही है।

वही एक महिला मरीज़ ने अपनी परेशानी बताई कि वह बिजनौर ज़िला महिला अस्पताल मे 6-7 दिन से ऑपरेशन कराने के लिये बहुत दूर से आ रही है। उसके पास जो थोड़ा बहुत पैसा था वो आने जाने में खत्म हो गया और उसकी डिलीवरी का समय भी हुए भी कई दी। हो गए है। लेकिन उसका कुछ नही हो पा रहा और उसके पास प्राइवेट अस्पतालों में ऑपरेशन कराने के लिए पैसा भी नही है। दरअसल महिला ज़िला अस्पताल मे प्रसव के दौरान किए जाने वाले ऑपरेशन से पहले डॉक्टर्स द्वारा मरीज़ों के कोविड-19 की जाँच कराई जाती है जिसकी किट खत्म हो गया और डॉक्टर्स को ऑपरेशन बन्द करने पड़े। लेकिन इसका गरीब मरीज़ों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है।

महिला अस्पताल के डॉक्टर्स से इस मामले में पूछे जाने पर कहा कि हमारे यहाँ ऑपरेशन के मरीज़ को लगभग 7-8 एडमिट रखा जाता है। जिसके कारण मरीज़ की कोविड-19 की उचित श्रेणी की जाँच करना जरूरी है। जब जाँच शुरू हो जाएगी तो ऑपरेशन भी पहले की तरह शुरू हो जाएंगे। आपको बताते चले कि बिजनौर ज़िला अस्पताल में कोविड -19 का एन्टीजेन टेस्ट हो रहा है लेकिन ये जाँच कराये जाने पर भी महिला अस्पताल में सिर्फ नार्मल डिलीवरी ही हो पाती है। यदि मरीज़ को ऑपरेशन की आवश्यकता पड़ जाए तो उसे मेरठ या बिजनौर के किसी निजी अस्पताल में ही जाना पड़ता है जो कि मरीज़ों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है। इस मामले जब सी एम एस डॉक्टर ज्ञानचन्द का कहना है कि हमारे पास र्ट्रु नॉट के किट खत्म है लेकिन अन्य कोविद-19 के टेस्ट हो रहे है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चाय की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान वकील ऋषभ श्रीवास्तव के चैम्बर में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग निर्भीक होकर मतदान करें- ओमप्रकाश आर्य पुण्य तिथि पर याद किये गये कर्मचारियों के पुरोधा वी. एन. सिंह सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने पुण्य तिथि पर किया कर्मचारियों के पुरोधा वीण् एनण् सिंह को नमन बस्ती में बोले राजनाथ, भारत बोलता है तो दुनिया सुनती है स्कूली बच्चों ने रैली निकालकर मतदान के लिए किया प्रेरित DELHI - New Delhi: दिल्ली में कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट ताबड़तोड़ चेकिंग में अब तक पकडी गई 8,889 करोड़ रुपये की नकदी