• Subscribe Us

logo
13 मई 2024
13 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

राजस्थान के 33 में 24 जिलों में कोरोना संक्रमित

Posted on: Fri, 10, Apr 2020 10:00 AM (IST)
राजस्थान के 33 में 24 जिलों में कोरोना संक्रमित

रजस्थान प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। गुरुवार को कोरोना के एक ही दिन में 80 नए मरीज मिले। अब तक का यह सगसे बड़ा रिकार्ड है। इसके साथ ही दो बुजुर्गों की मौत भी हुई। गुरुवार को जयपुर के रामगंज में 65 साल की महिला तथा जोधपुर में 76 साल के वृद्ध ने दम तोड़ा।

अब प्रदेश में कुल 463 मरीज हो गए हैं, जबकि कुल 8 मौतें हो चुकी हैं। नए 80 रोगियों में सबसे ज्यादा 39 रोगी जयपुर में मिले हैं। इनमें से 12 रामगंज इलाके से हैं। इसके अलावा झुंझुनूं, टोंक व झालावाड़ में 7-7, जैसलमेर में 11 (इनमें 6 ईरान से लाए हुए लोगों में से), जोधपुर में 3, बांसवाड़ा व कोटा में 2-2, भीलवाड़ा और बाड़मेर में एक-एक रोगी मिला। बाड़मेर में पहली बार कोरोना का कोई रोगी मिला है। इसी के साथ अब प्रदेश के 33 में से 24 जिलों तक कोरोना पहुंच गया है। जयपुर में कुल 168 मरीज हो गए हैं। इनमें से 127 रामगंज से हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: असीएचओ और एएनएम के बैठक में टीबी के बारे में दी जानकारी बीडी ग्लोबल एकेडमी की टॉपर रही 10 वीं की दीपांशी- Deepanshi of class 10 was the topper of BD Global Academy Deepanshi of class 10 was the topper of BD Global Academy बूथ लेवल कार्यकर्ताओं से संवाद, भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में की वोट अपील Gorakpur: गोरखपुर में अर्थी पर सवार होकर नामांकन करने पहुंचा प्रत्याशी- The candidate arrived in Gorakhpur to file nomination riding on a bier.