• Subscribe Us

logo
13 मई 2024
13 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

आर्थिक तंगीः परिवार संग खत्म कर जीवनलीला

Posted on: Fri, 14, Feb 2020 10:22 AM (IST)
आर्थिक तंगीः परिवार संग खत्म कर जीवनलीला

वाराणसीः (शिवम सिंह चौहान) परिवार संग जीवनलीला खत्म कर लेने की घटनायें आम हो गयी हैं। आये दिन ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। ज्यादातर मामलों में आर्थिक तंगी को ही कारण बताया जा रहा है। ताजी घटना वाराणसी की है। यहां दो बच्चों की गला दबाकर हत्या करने के बाद दंपती ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बच्चों के शव एक कमरे में बेड पर मिले, दूसरे कमरे में पति और पत्नी के शव फांसी के फंदे से झूल रहे थे। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया मौके से मिले सुसाइड नोट में आर्थिक तंगी, अवसाद का जिक्र किया गया है।

घटना आदमपुर थाने के मुकीमगंज की है। चेतन तुलस्यान पंखा कारोबारी थे। वह ऑर्डर लेकर पंखा बनाया करते थे। बताया जा रहा है कि उन्होंने खुदकुशी से पहले हेल्पलाइन 112 पर कॉल करके सूचना दी थी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो सभी मृत पाए गए। आईजी जोन विजय सिंह मीणा और फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। आईजी ने बताया कि शुरूआती जांच में सामने आया है कि दंपति ने बेटे हर्ष और बेटी गुनगुन को खाने में नींद की गोली दी। बेहोश होने पर दोनों को गला दबाकर मार दिया गया। इसके बाद चेतन और उनकी पत्नी ऋतु ने कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मौके से तीन पन्ने का सुसाइड नोट मिला है। इसमें शादी के बाद से ही पति-पत्नी में विवाद, कारोबार के चौपट होने से अवसाद ग्रस्त होना, आर्थिक मंदी आदि का उल्लेख है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: असीएचओ और एएनएम के बैठक में टीबी के बारे में दी जानकारी Gorakpur: गोरखपुर में अर्थी पर सवार होकर नामांकन करने पहुंचा प्रत्याशी- The candidate arrived in Gorakhpur to file nomination riding on a bier.