• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

नहीँ सुनते सभासद, खराब रास्तों पर चलना मुश्किल

Posted on: Wed, 21, Nov 2018 1:21 PM (IST)
नहीँ सुनते सभासद, खराब रास्तों पर चलना मुश्किल

मऊः (सईदुज़्जफर) खराब रास्तों और सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए भले ही पालिकाध्यक्ष अपनी तरफ से हर सम्भव प्रयास कर रहे हों लेकिन उनके सभासदों की मनमानी के आगे सारी योजनाएं फेल हो जाती हैं। ज्ञात हो कि वार्ड नम्बर 39 डोमन पुरा हिब्बा में विश्व प्रसिद्ध शायर फज़ा-इब्ने-फैज़ी के घर के पास का रास्ता अपनी दयनीय हालत पर आंसू बहा रहा है।

आप को बता दें कि पिछले दिनों इस गली में वाटर सप्लाई के लिए पाईप लाईन बिछाने का काम किया गया था जिससे रास्ते गड्ढों में तब्दील हो गए हैं। लोगों का राह चलना भी दुश्वार हो गया है, महिलाएं और बच्चे खराब रास्तों में गिरकर चोटिल भी हो रहे हैं लोगों के बार बार शिकायत के बावजूद भी वार्ड नम्बर 39 की सभासद रूबीना परवीन के प्रतिनिधि शफीकुर्रहमान पहलवान कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है।

ज्ञात हो कि इन सभासद प्रतिनिधि की लापरवाही से ही बकरीद के अवसर पर नलों से लाल रंग का पानी निकल रहा था जो राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बन गया था और पूरे प्रदेश में नगरपालिका मऊ की किरकिरी हुई थी। एक बार फिर सभासद प्रतिनिधि के रवैये से लोग परेशान हैं और नगरपालिका परिषद मऊ के अध्यक्ष से मुहल्ले वासियों ने गुहार लगाई है कि वह इस रास्ते की तरफ ध्यान देकर लोगों को सुगम रास्ता उपलब्ध करा कर मऊ को माडल शहर बनायें।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।