• Subscribe Us

logo
12 मई 2024
12 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

हॉस्टल में छात्राओं से छेड़छाड़ व मारपीट

Posted on: Tue, 09, Oct 2018 8:26 AM (IST)
हॉस्टल में छात्राओं से छेड़छाड़ व मारपीट

दरभंगाः (राजेश कुमार साहु) बिहार राज्य के दरभंगा जिला के सुपौल में त्रिवेणीगंज के डपरखा स्थित एक छात्रावास में छात्राओं के साथ हुई छेड़छाड़ और मारपीट के मामले में पुलिस ने नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले बिहार पुलिस ने रविवार को इस मामले में तीन नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

रविवार को गिरफ्तार हुए आरोपियों में एक महिला और दो नाबालिग शामिल हैं। शनिवार को सुपौल के त्रिवेणीगंज के डपरखा स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की छात्राओं के साथ छेड़छाड़ और मारपीट की घटना सामने आई थी। इसमें लगभग तीन दर्जन छात्राएं घायल हुई थीं, जिन्हें त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भार्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि शनिवार को डरपखा मिडिल स्कूल मैदान में खेल रही कस्तूरबा की बच्चियों ने छींटाकशी और अभद्र व्यवहार का विरोध करते हुए कुछ मनचलों की धुनाई कर दी थी। इसके बाद लड़कों ने अपने अभिभावकों के साथ मिलकर लड़कियों को लाठी डंडे से पीटा था।

घटना में लगभग तीन दर्जन छात्राएं घायल हुई थीं। मामले को लेकर वार्डन रीमा राज के बयान पर 9 नामजद और लगभग एक दर्जन अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इस मामले में डीएम बैद्यनाथ यादव ने बताया कि प्रशासन मामले में गंभीर है। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है। उधर, रविवार देर शाम दरभंगा रेंज के आईजी पंकज दाराद भी त्रिवेणीगंज पहुंचे। उन्होंने स्कूल जाकर मामले की पूछताछ की और अस्पताल में इलाजरत बच्चियों से मिले। उन्होंने कहा कि मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जायेगा। सांसद रंजीत रंजन ने भी शनिवार की रात और रविवार को घायल बच्चियों का हालचाल जाना। छात्राओं पर इस तरह से किए हमले में पुलिस ने अबतक 10 लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं।

इन सबसे पूछताछ की जा रही है। साथ ही, फरार आरोपियों की तलाशी के छापेमारी जारी है।जानकारी के मुताबिक शनिवार की शाम को कुछ छात्राएं विद्यालय परिसर में खेल रही थीं। इस दौरान कुछ मनचले उन पर अभद्र टिप्पणी करने लगे और फब्तियां कसने लगे। छात्राओं ने इसकी शिकायत अपने अध्यापकों से की। इसके बाद अध्यापक और अन्य लोग मनचलों को समझाने गए, लेकिन वे उनसे ही उलझ गए। थोड़ी देर बाद मनचलों के साथ लाठी-डंडे से लैश महिला-पुरुष हमलावरों ने छात्राओं को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। जिसमें 34 छात्राओं को गंभीर चोट लगी है। बाद में एंबुलेंस से छात्राओं को अस्पताल पहुंचाया गया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: भारत विकास परिषद ने की बैठक, शतप्रतिशत मतदान की अपील गली मोहल्लों में समस्याओं का अंबार, वोट मांगने नही जा रहे नेता, नारकीय जीवन जी रहे मड़वानगर के लोग आंख में लेंस लगाने के नाम पर चीटिंग, पीड़ित ने मांगा इंसाफ- Cheating in the name of fitting eye lenses, victim demands justice अज्ञात बोलोरो की टक्कर से बाइक सवार दो व्यक्ति घायल गोरखपुर में स्कूल गेट से नाबालिग छात्रा को उठा ले गया शोहदाख् पुलिस पीछे पड़ी मनरेगा योजना में मची लूट को रोकने में अधिकारियों को रुचि नहीं साहित्यिक योगदान के लिये डा. वी.के. वर्मा को तीन पुरस्कार गनेशपुर में लंगूर का आतंक, दर्जन भर नागरिकों पर कर चुका है हमला बस्ती में 4 बच्चे डूबे, 2 शव मिले, शेष की तलाश जारी भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में नुक्कड़ सभा Gorakpur: नवजात में जन्मजात विकृतियों की पहचान कर मुक्ति दिलवा रही हैं रीता एक मिनट तक ताली बजा कर नर्सेज को दिया गया सम्मान Lucknow: युवती संग दुष्कर्म मामले में मौलवी गिरफ्तार GUJRAT - Bharuch: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला इंजीनियर चौदह दिन की रिमांड पर चौथी मंजिले से गिरकर युवक की मौत