• Subscribe Us

logo
19 मई 2024
19 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

छ:माह बाद भी नही खुला हत्या का राज

Posted on: Mon, 11, Jun 2018 10:55 AM (IST)
छ:माह बाद भी नही खुला हत्या का राज

फैजाबाद ब्यूरोः (विनोद तिवारी) फैजाबाद जिले के खंडासा थाना क्षेत्र में डीलीसरैया निवासी एल आई सी ऐजेंट शेष नारायण चौबे की बीते 1 जनवरी 2018 दिन हुई नृशंस हत्या की गुत्थी सुलझाने में छह माह बीत जाने पर भी खण्डासा पुलिस नाकारा साबित हुई है। हत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस एक कदम भी आगे नहीं बढ सकी है।

जबकि तत्कालीन पुलिस अधीक्षक सुभाष सिंह बघेल ने एक माह के भीतर घटना के खुलासे का वादा म्रतक के परिजनों से किया था और उसके बाद वर्तमान पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मनोज कुमार ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना के खुलासे का आश्वासन परिजनों को दिया था लेकिन आज तक 6 माह से अधिक समय बीत चुका है और पुलिस घटना में शामिल लोगों तक पहुंचने में नाकाम साबित हुई है। 1 जनवरी 2018 को रात के अंधेरे में 52 वर्षीय एल आई सी एजेंट शेषनारायण चौबे की उनके घर से 400 मीटर दूर अड़खम्भा टीले के पास नृशंसता पूर्वक मोटरसाइकिल पर जलाकर हत्या कर दी गई थी 2 जनवरी को उनकी जली हुई मोटरसाइकिल एवं उसके ऊपर रखी हुई जली लाश बरामद हुई थी। तथा कपड़े और अन्य कागजात बगल के ऊंचे टीले पर बरामद किए गए थे।

घटनास्थल पर शराब की बोतलें सब्जियां व एक जूता पुलिस ने बरामद किया था। घटना का मुकदमा मृतक के पुत्र अंशुमान चतुर्वेदी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज कराया था। परिजनों के अनुसार उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। प्रश्न उठता है कि इतने दिन बीत जाने के बाद भी हत्या जैसे मामले में फैजाबाद की पुलिस अब तक खुलासा क्यों नहीं कर पाई हैं।क्या पुलिस में काबिल लोगो की कमी हो गई है या फिर पुलिस घटना को खोलना ही नही चाहती। उल्लेखनीय बात तो यह है कि अब तक चार थाना प्रभारी बदल चुके है।पुलिस कप्तान के साथ साथ कई क्षेत्राधिकारी भी बदल चुके है।

वर्तमान थानाध्यक्ष अवनीश कुमार चौहान से पहले के सभी थानाध्यक्षों ने घटना कि शीघ्र खुलासे का भरोसा परिजनों को दिया लेकिन वह शेष नारायण चौबे हत्याकांड में एक भी कदम आगे नहीं बढ़ सके अवनीश चौहान से पहले थाना अध्यक्ष रहे रितेश कुमार सिंह ने इतना जरूर किया कि डीली सरैया ग्राम पंचायत के प्रधान व अन्य लोगों को उठाकर थाने में 2 दिन तक पूछताछ करते रहे जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में भाजपाइयों ने थाने पहुंचकर हंगामा किया और उन्हें प्रधान को छोड़ना पड़ा वर्तमान थाना अध्यक्ष अवनीश कुमार चौहान का कहना है कि वह घटना का शीध्र खुलासा करने का प्रयास करेंगे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: इंडिया गठबंधन का सम्मेलन आज Lucknow: आगरा में जूता कारोबारी के घर से मिले 60 करोड़ रूपये DELHI - New Delhi: स्वाती मालीवाल के साथ मारपीट का मामला, सीसीटीवी फुटेज डिलिट करने का आरोप