• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

सेना बहाली के नाम पर हो रही ठगी, एक हिरासत में

Posted on: Mon, 09, Apr 2018 9:02 PM (IST)
सेना बहाली के नाम पर हो रही ठगी, एक हिरासत में

पटना (इंद्र भूषण कुमार) राजधानी पटना में सेना में बहाली कराने के नाम पर ठगी करने का एक और मामला सामने आया है। ठगी के शिकार हुए विभिन्न जिलों के पांच लड़कों ने एक साथ कोतवाली थाने में शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

थानाध्यक्ष राम शंकर सिंह ने बताया कि गिरोह का पता चल गया है। गिरोह के सभी सदस्य जल्द गिरफ्त में होंगे। समस्तीपुर के दलसिंह सराय निवासी सौरव कुमार सहित अन्य ने शिकायत में कहा कि 10 मार्च को राजवीर राय नामक व्यक्ति ने सेना में बहाली कराने के लिए उन्हें फ्रेजर रोड स्थित होटल श्याम में बुलाया था। उसने कहा था कि एक कर्नल के माध्यम से भर्ती कराई जाएगी। इसके एवज में सभी लड़कों से पांच-पांच लाख रुपये नकद लिए गए। सौरव ने विभिन्न तिथियों पर राजवीर और उसके सहयोगी इंद्रजीत राय के खाते में एक लाख 74 हजार रुपये जमा किए थे। इसके बाद से राजवीर उन्हें टहलाने लगा। उसने न तो रुपये लौटाए और न ही नौकरी मिली।

कुछ दिन पहले उन्होंने सेना बहाली में फर्जीवाड़ा के बारे में समाचार पत्रों में पढ़ा, तब उन्हें ठगी की जानकरी दी गौरतलब है कि अंबाला कैंट थाने में 26 मार्च को सेना के हेड क्वार्टर भर्ती जोन की ओर से हेड क्लर्क ने बहाली के नाम पर ठगी करने की शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि संजय नामक व्यक्ति फर्जी नियुक्ति-पत्र लेकर योगदान देना आया था। पूछताछ में पता चला कि उसने पटना के कंकड़बाग स्थित पीएनबी बिल्डिंग में संचालित लॉर्ड शिवा कॉमर्स क्लासेस के मालिक विधान चंद्र झा को नियुक्ति के लिए रुपये दिए थे। उसने नियुक्ति-पत्र देकर अंबाला कैंट में योगदान देने के लिए कहा था। इससे पहले दानापुर कैंट के एक हवलदार पर प्राथमिकी दर्ज हुई थी। हालांकि अब तक सेना की ओर से हवलदार को दानापुर थाने में सुपुर्द नहीं किया गया।




ब्रेकिंग न्यूज
BIHAR - Darbhanga: मुजफ्फरपुर में एक 19 साल की युवती संग सामूहिक दुष्कर्म