• Subscribe Us

logo
04 मई 2024
04 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
समाचार > अंतरराष्ट्रीय

झील में डूबी नौका, 24 की मौत, 41 लापता

Posted on: Wed, 04, Jul 2018 2:53 PM (IST)
झील में डूबी नौका, 24 की मौत, 41 लापता

जकार्ता. इंडोनेशिया में एक नौका डूबने से 24 लोगों की मौत हो गई। 41 लोग लापता बताए जा रहे हैं। नौका पर 139 लोग सवार थे। 74 लोगों को बचा लिया गया है। बीते दो हफ्ते में इंडोनेशिया में ये दूसरा हादसा है। 18 जून को सुमात्रा की एक झील में नौका डूब गई थी। इसमें 160 लोग लापता हो गए थे। सरकार ने इसके लिए चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन को भी रोक दिया है। तट के पास हुआ हादसाःइंडोनेशिया की ट्रांसपोर्टेशन एजेंसी का कहना है कि केएम लेस्तारी नाम की नौका सुलावासी द्वीप के पास समुद्र में पलट गई। घटना के वक्त नौका तट से महज 300 मीटर दूर थी। कई यात्री समुद्र में तैरते हुए मदद का इंतजार कर रहे थे। देश की आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता ने कहा कि बारिश और ऊंची लहरों के बावजूद कुछ यात्री नौका में बने हुए थे। लोगों के बचाव का काम जारी है। साभार दैनिक भाष्कर




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Ayodhya: अयोध्या पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ मिल्कीपुर में मासूम संग दुष्कर्म