• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

क्षयरोग के उन्मूलन को घर घर जायेंगी टीमें

Posted on: Fri, 23, Feb 2018 11:25 PM (IST)
क्षयरोग के उन्मूलन को घर घर जायेंगी टीमें

फैजाबादः (विनोद तिवारी) क्षयरोग के शत प्रतिशत उन्मूलन के लिए प्रशासन 24 फरवरी से 10 मार्च तक व्यापक स्तर पर अभियान चलायेगा। इसके लिए 108 टीमें घर घर भ्रमण करेंगी। इनकी निगरानी के लिए 24 सुपरवाईजर बनाये गये है।

पूरी रिपोर्ट को जिलाधिकारी के माध्यम से राज्य स्तर पर भेजा जायेगा। जिलाधिकारी डा अनिल कुमार ने बताया कि अभियान के दौरान दस प्रतिशत ऐसी जनसंख्या को चिन्हित किया जायेगा जहां झोपड़ पट्टी, मलिन बस्ती,दूरस्थ क्षेत्र, ईट भट्टे तथा पिछले इलाकों में तीन सदस्यीय टीम 50 घर प्रतिदिन के अनुसार घर घर भ्रमण करेंगी। टीबी की सम्भावना होने पर रोगियों से अपना पंजीकरण निक्षय पोर्टल पर कराने तथा सभी सरकारी सुविधाओं का लाभ लेने का अनुरोध किया गया है। उन्होने बताया कि दुनिया में क्षय रोगियों का 27 प्रतिशत केवल भारत में है जो दुनिया में सबसे ज्यादा है।

सीएमओं डा अशोक कुमार ने बताया कि सरकारी तंत्र के पास सबसे अधिक आधुनिक जांच सुविधा है। यह सुविधा बाहर न होने के कारण निजी चिकित्सकों को प्रतिरोधकता का कोई ज्ञान नहीं हो पाता है। जिसके लिए निजी चिकित्सकों से स्वास्थ्य केन्द्र पर जांच कराने का अनुरोध किया गया है। सभी नमूनो को जांच के लिए आईआरएल मेडिकल कालेज जांच के लिए भेजा जाता है। अगर आवश्यकता पड़ती है तो मरीज को सरकारी खर्चे पर जांच के लिए लखनऊ भेजा जाता है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।