• Subscribe Us

logo
10 मई 2024
10 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

पानी में बह रहे हैं किसानों के अरमान

Posted on: Sat, 13, Jan 2018 5:06 PM (IST)
पानी में बह रहे हैं किसानों के अरमान

श्री गंगानगर ब्यूरोः (विनू सोखल) निकटवर्ती चक 33 एल एन पी में राज्य सरकार की योजना से पक्के खालों का निर्माण हुआ है। निर्माण कितनी मुस्तैदी से किया गया है इसकी कल्पना कर सकते है कि पानी नाके से निकलने के पाचँ मिनटों में कास्तकार के अरमान व पानी का नाका पानी पानी हो गए। घटना माँझूवास के पास लगते चक 33 एल एन पी की है।

य़हाँ राज्य सरकार की योजना से पक्के खाले का निर्माण किया गया था। निर्माण के बाद यह पहली पानी की बारी थी। काश्तकार मंगलचंद व मनोहर लाल ने बताया कि शनिवार प्रात 5ः24 पर पानी तोड़कर अपने खेत में लाए थे अभी पानी गेंहू की क्यारी में पहुंचा ही नहीं था कि पानी विपरीत दिशा में बहने लगा। पानी टुटा समझ मनोहर लाल बाँधने के लिए नाके पर गया जैसे ही नाके पर गया तो नाके के साथ ही पानी के बहाव से हुए खड्डे में गिर पड़ा शौर मंचाने पर उसके भाई ने उसे बाहर निकाला। फिर शोर मचाने पर पड़ोसी काश्तकार जगदीश शर्मा व राजू ने नाके को बांधने का प्रयास किया परन्तु आस पास गड्ढों एवं धुंध की वजह से कामयाब नहीं हुए।

रूंवाशू होते हुए काश्तकार मंगल चंद ने बताया पानी की आस में गेंहू के खेत में खाद डाल दी अगर फसल को पानी नहीं मिला तो गेंहू की फलस नष्ट हो जाएगी। काश्तकार मनोहर लाल ने बताया कि इस संबंध में राज्य सरकार व जिला कलक्टर को शिकायत कर संबंधित अधिकारियों व ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे। और फसल नुकसान का हर्जाना देने की मांग करेंगे। सरकार करोड़ों रूपये लगाकर किसानों की सुविधा हेतु निर्माण करवाती है पर बीच में इस तरह के अधिकारी व ठेकेदार सरकार की योजना पर पानी फेर देते हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।