• Subscribe Us

logo
05 मई 2024
05 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
West bengal

हैवानियत ऐसी कि शैतान भी शरमा जाये

Posted on: Mon, 24, Jul 2017 9:20 AM (IST)
हैवानियत ऐसी कि शैतान भी शरमा जाये

कोलकाताः इस दुनिया में मां-बच्चे का रिश्ता सबसे पवित्र माना जाता है। कहते हैं कि मां अपने बच्चे की जरा सी भी तकलीफ बर्दाश्त नहीं कर सकती, उसकी ख़ुशी के लिए वह अपना सबकुछ कुर्बान कर देती है। लेकिन एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने मां की ममता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। एक मासूम सी बच्ची पर इस कदर जुल्म हुआ कि शैतान भी शर्मिंदा हो जाये। हैरानी की बात तो ये थी कि इस जुल्म में उसकी मां भी शामिल थी।

पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में एक तीन साल की बच्ची ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। जिसके लिए उसकी मां को गिरफ्तार किया गया। इस बच्ची का यौन उत्पीड़न किया गया था। इतना ही नहीं इसके शरीर को सुइयों से छेदा गया था। ये सब उसकी मां के आंखो के सामने हुआ। बच्ची की मां को अपने घर में नौकरानी का काम देने वाले एक बूढ़े सनातन ठाकुर ने इस बच्ची को कथित रूप से सुइयों से गोद दिया था। जिसकी मदद खुद उस बच्ची की मां ने की थी। ठाकुर लगातार बच्ची का यौन शोषण करता और उसकी मां इस काम में पूरा साथ देती।

पुलिस ने कहा कि बच्ची पर जुल्म में मुख्य आरोपी की मदद के आरोप में मंगला गोस्वामी को शनिवार को गिरफ्तार किया गया। उसे दो दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है। पुलिस ने मासूमों को यौन उत्पीड़न से बचाने वाले पोस्को कानून के तहत ठाकुर के खिलाफ मामला दर्ज किया है लेकिन अभी तक उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी है। बच्ची पर होने वाले जुल्म की जानकारी तब सामने आई जब उसकी मां उसे बांकुड़ा के अस्पताल में खांसी-नजले के इलाज के लिए ले गई थी। लेकिन, चिकित्सकों ने उसके शरीर पर कई जख्मों के निशान पाए जिनमें से कुछ सुइयों से किए गए थे। बच्ची को फिर एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसके शरीर से सात सुइयों को निकाला। लेकिन, उसकी हालत बिगड़ती गई और 21 जुलाई को उसकी मौत हो गयी।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: माउंट हीरा इंटरनेशनल एकेडमी में हुआ कॉमन सेंस लैब का उद्घाटन डायट में रक्तदान शिविर का आयोजनः 22 ने किया रक्तदान सिलाई कटाई और रेडीमेड गारमेंट प्राप्त 56 महिला प्रशिक्षुओं को मिला प्रमाणपत्र मतदान केन्द्रों पर सुविधायें उपलब्ध कराने का निर्देश Lucknow: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का कहना है कि यदि उनकी सरकार आती है तो वह जाति जनगणना कराएंगे. यहां राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि यह सिर्फ जाति जनगणना नहीं होगी, यह आर्थिक सर्वे होगा. मतलब हिंदुस्तान में किसके हाथ में कितना पैसा है, हर संस्था का सर्वे होगा. इससे पता लग सकेगा कि किस वर्ग के लोगों की क्या स्थिति है. GUJRAT - Bharuch: भगवंत मान ने भरूच में चैतर वसावा के लिए किया प्रचार, कहा