• Subscribe Us

logo
29 अप्रैल 2024
29 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

राज्य वित्त आयोग की टीम ने की बैठक, अहम विन्दुओं पर चर्चा

Posted on: Thu, 29, Oct 2015 7:18 PM (IST)
राज्य वित्त आयोग की टीम ने की बैठक, अहम विन्दुओं पर चर्चा

पिथौरागढ़: (किशोर जोशी) चतुर्थ राज्य वित्त आयोग उत्तराखण्ड की चार सदस्यीय टीम अपने दो दिवसीय जनपद भ्रमण पर गुरूवार को जिला कार्यालय सभागार मे विभिन्न स्वंयसेवी संस्थानों के प्रतिनिधियों विशेषज्ञों, क्षेत्र प्रमुखों, पंचायत प्रतिनिधियों, के साथ बैठक कर विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा किया। उनसे सुझाव लिये गये। वित्त आयोग के अध्यक्ष डा0 बीके जोशी ने जनपद में विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रही स्वंयसेवी संस्थाओं से क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न कार्यक्रम चलाये जाने की जानकारी देने के साथ ही अनेक सुझाव दिये। बैठक मे हिमालय ग्राम समिति चण्डाक से आये धीरेन्द्र जोशी ने कहा कि संस्था द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल,दुग्ध विकास, महिला सहकरिता पर कार्य किया जा रहा है संस्था द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों मे पंचायत राज की अवधारणा को साकार करने हेतु स्थानीय लोगों जनप्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए कार्य किया जा रहा है। बैठक मे हिमालयन ग्राम विकास समिति गंगोलीहाट के अध्यक्ष राजेन्द्र बिष्ट ने ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक मजबूती हेतु छोटी छोटी अद्यौगिक इकाइयों की स्थापना किये जाने का सुझाव देते हुए कहा कि पहाड़ में पैदा होने वाले फलों, व अनाजों के उत्पादों को बढ़ावा दिये जाने हेतु कार्य किये जाने की आवश्यकता है उन्होंने कहा कि ग्राम सभाओं मे खड़ाजा व दीवार निर्माण तक ही सिमित न रहकर लद्यु एवं कुटीर उद्योगों की भी स्थापना करनी अति आवश्यक है इसके अतिरिक्त पंचायत प्रतिनिधियों को सशक्त एवं मजबूत बनाने हेतु समय समय पर प्रशिक्षण भी देना आवश्यक है उन्होंने सुझाव दिया कि ग्रामीण स्तर पर होने वाले विकास कार्यों की सही निगरानी हेतु गांव मे ही सेना से सेवानिवृत्त हुए लोगोें की एक टीम बनायी जाय जो पूरे विकास कार्यों की निगरानी कर सकें। उन्होंने कहा कि पंचायतों को ओर अधिक सशक्त बनाये जाने की आवश्यकता है इसके अतिरिक्त मध्य हिमालय संस्था से आये भाष्कर जोशी द्वारा भी विभिन्न सुझाव दिये गये। बैठक में आयोग के सदस्य एलएम पन्त, सीएमएस बिष्ट, अविकल थपलियाल, अध्यक्ष जिला पंचायत प्रकाश जोशी क्षेत्र प्रमुख विण दीपिका बोहरा, कनालीछीना प्रशांत भण्डारी, बेरीनाग रेखा भण्डारी, धारचूला नेत्र सिंह कुवर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष बलवंत सिंह, जिला पंचायत सदस्य बिमला बड़थवाल, किशन भण्डारी आदि उपस्थित थे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।