• Subscribe Us

logo
02 मई 2024
02 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

विधानसभा सत्र की तैयारियां पूरी

Posted on: Wed, 21, Oct 2015 6:52 PM (IST)

पिथौरागढ़: (किशोर जोशी) अपने दो दिवसीय जनपद भ्रमण पर आये प्रदेश के अध्यक्ष विधान सभा गोविन्द सिंह कुंजवाल द्वारा आज प्रातः ज्वालेश्वर महादेव मंदिर तथा मोष्टामानू मंदिर के दर्शन किये तत्पश्चात् विधानसभा अध्यक्ष द्वारा स्थानीय राज्य सम्पत्ति विभाग के निरीक्षण भवन मे पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि आगामी 2 नवम्बर से आयोजित होने वाले विधानसभा सत्र हेतु लगभग सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है उन्होंने कहा की इस बार सत्र मे आने वाले समस्त सदस्यों अधिकारियों आदि के रहने की व्यवस्था टैंटों मे न करते हुए स्थायी रूप से की जा रही है ताकि अनावश्यक धनराशि व्यय न हो।

उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण व्यवस्था स्थायी रूप से विभिन्न विभागों के माध्यम से करायी जा रही है वि0स0 सत्र पाॅलीटेक्निक काॅलेज के भवन मे तथा रहने आदि कि व्यवस्था विभिन्न सरकारी भवन मे की जा रही है उन्होंने अवगत कराया कि गैरसैंण मे निर्माणाधिन विधानसभा भवन मे निर्माण कार्य तेजी से कराये जा रहे है इस हेतु निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत निर्माण कार्य पूर्ण हो सके उन्होंने सभी सदस्यों से अनुरोध किया कि सदन मे अधिकाधिक चर्चा हो ताकि सम्मिलित प्रकरण का हल निकाला जा सके उन्होंने अवगत कराया कि आयोजित सत्र मे अनुपूरक बजट भी पास किया जायेगा उन्होंने सभी सदस्यगणों से अनुरोध किया कि चर्चा के माध्यम से व नियमान्तर्गत समाधान हेतु सभी का सहयोग अपेक्षित है ताकि प्रदेश को विकास के क्षेत्र मे आगे ले जाया जा सके।

प्रेसवार्ता के दौरान मा0 वि0स0 अध्यक्ष ने अवगत कराया कि नयी बजटीय पैर्टन से जो बदलाव आया है उस संबंध मे प्रदेश के सभी राजनैतिक दलों को एकसाथ मिलजुल कर कार्य करना होगा ताकि प्रदेश को विकास के क्षेत्र मे गति प्रदान की जा सके उन्होंने यह भी कहा कि आयोजित होने वाले वि0स0 सत्र मे जो भी ज्वलंत समस्यायें है चर्चा कर उनका अवश्य हल निकाला जायेगा उन्होंने समस्त प्रदेश वासियों को विजयादशमी की बधाई व शुभकामना भी दी है। इस दौरान अध्यक्ष जिला पंचायत प्रकाश जोशी, क्षेत्रीय विधायक मयुख महर, अध्यक्ष नगर पालिका जगत सिंह खाती, जिलाध्यक्ष कांग्रेस मुकेश पंत, समेत अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।