• Subscribe Us

logo
08 मई 2024
08 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

अनियमितता पर गिरी गाज, 3 निलंबित

Posted on: Tue, 10, Dec 2019 9:09 AM (IST)
अनियमितता पर गिरी गाज, 3 निलंबित

मऊः (सईदुज़्जफर) एंटी करप्शन दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक मऊ अनुराग आर्य ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय मऊ के एल0आई0यू0 व चरित्र सत्यापन कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। जनपद के समस्त थानों पर पासपोर्ट अभिलेखों का रखरखाव करने वाले मुंशियों की समीक्षा की गयी जिसमें सर्वप्रथम चरित्र सत्यापन कार्यालय में अभिलेखों के रखरखाव में अनियमितता पाये जाने को लेकर शाखा प्रभारी एएसआईएम संजय कुमार तिवारी व मुंशी आरक्षी जगदीश तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। इसी प्रकार थानों पर पासपोर्ट वेरिफिकेशन में पूर्व में प्राप्त भ्रष्टाचार की शिकायत को लेकर थाना सरायलखंसी के मुंशी का0 कमल कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय कार्यवाही की जा रही है। साथ ही साथ सम्बन्धित को हिदायत दी गयी कि जो भी आवेदन कार्यालय में सत्यापन हेतु आते हैं उनका सत्यापन निर्धारित समय में पूर्ण किया जाय, किसी प्रकार की शिकायत प्राप्त होने पर थाना प्रभारी व पासपोर्ट का रखरखाव करने वाले मुंशी की जिम्मेदारी तय की जायेगी।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: भैंस पर सवार होकर निकले थे नामांकन करने, प्रस्तावकों की वजह से चकनाचूर हो गया सपना फर्जी प्रमाण पत्र नौकरी कर रहे शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज चुनाव निर्णायक स्थिति में, घोषणा पत्र को जन जन तक पहुचायें- देवेन्द्र निषाद Lucknow: मायावती ने आकाश आनंद से छीने सभी अधिकार, बीजेपी पर आग उगल रहे थे आकाश Deoria: चार इंच ज़मीन के लिये भाई को मार डाला