• Subscribe Us

logo
14 मई 2024
14 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

झुका रहा आन बान शान का प्रतीक तिरंगा

Posted on: Mon, 28, Jan 2019 10:45 AM (IST)
झुका रहा आन बान शान का प्रतीक तिरंगा

उधमसिंहनगर, उत्तराखण्डः (कुंदन शर्मा) जसपुर के ‘हार्ट ऑफ सिटी’ कहे जाने वाले सुभाष चौक पर लगा देश का तीसरे 113 फीट ऊंचे तिरंगे का ध्वजारोहण मजिस्ट्रेट प्रकाश चन्द्र ने किया। सुभाष चौक पर बैंड-बाजे के साथ मिष्ठान वितरण किया गया तथा इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे। लेकिन झंडे की डोरी खराब होने के कारण झंडा आधा झुका हुआ फहराया गया। झंडा कोर कमेटी के अध्यक्ष आरपी सिंह तथा कुलवंत सिंह ने बताया कि झंडे को ऊपर चढ़ाने की तार छोटी पड़ गई थी जिससे वह आधा झुका हुआ रह गया।

ध्वजारोहण के बाद तार जोड़ने को आनन-फानन में झंडा पुनः उतारा गया। झंडा उतारते समय झंडा हाईटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आकर जल गया और तगड़ा शॉर्ट सर्किट हो गया। बड़े ही दुर्भाग्य की बात रही कि देश के 70 वें गणतंत्र दिवस की पावन बेला पर देश की आन, बान और शान का प्रतीक हमारा तिरंगा झंडा जसपुर की ‘झंडा कोर कमेटी’ की लापरवाही से आग की भेंट चढ गया।

अब सोचने वाली बात यह भी है कि गणतंत्र दिवस पर राष्ट्र ध्वज के अपमान की जिम्मेदारी कौन लेगा?आपको बता दें कि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष विनय रोहेला के प्रयासों से भारत के नक्शे में जसपुर का नाम चमकाने के उद्देश्य से लगाया गया देश का ऊंचा तिरंगा झंडा हमेशा से ही विवादों में रहा। कई बार झंडा फट गया। कई बार गिर गया। तमाम प्रयासों के बावजूद इसके रख-रखाव को ‘झंडा कोर कमेटी’ और ‘नगर पालिका’ लापरवाही साबित हुई।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।