• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

धूमधाम से मना 353 वां प्रकाशोत्सव

Posted on: Fri, 04, Jan 2019 5:54 PM (IST)
धूमधाम से मना 353 वां प्रकाशोत्सव

काशीपुर (कुंदन शर्मा) सिक्खों के दसवें गुरु गुरु गोविन्द सिंह का 353 वां प्रकाशोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर काशीपुर में मोहल्ला पक्काकोट स्थित गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब से नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। नगर कीर्तन गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब से शुरू होकर मंशा देवी चौक, किला मोहल्ला, मुख्य बाजार, कोतवाली रोड, महाराणा प्रताप चौक, चीमा चौराहा और मोहल्ला कटोराताल से होते हुए वापस गुरूद्वारे में पहुंचकर समाप्त हुआ। नगर कीर्तन में गुरु के पंच प्यारो के अलावा पाकिस्तान में गुरु नानक देव जी के जन्मस्थान की झांकी, गतका पार्टी, भांगड़ा पार्टी आकर्षण का केंद्र रहे। इसके अलावा युवा टोली द्वारा हैरतअंगेज करतब दिखाए गए सिक्खों के दसवें गुरु गुरु गोविन्द सिंह जी का 353 वें प्रकाशोत्सव के अवसर पर काशीपुर के मोहल्ला पक्काकोट स्थित गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब को दुल्हन की तरह सजाया गया था। सुबह से ही नगर कीर्तन की तैयारी जोरोशोरों से चल रही थी। सुबह साढ़े 10 बजे बाबा सुरेंद्र सिंह की अगुवाई में नगर कीर्तन शुरू हुआ। नगर कीर्तन में भांगड़ा, हैरतअंगेज करतब दिखाते जांबाज़ कलाकार आकर्षण का केंद्र रहे।

नगर कीर्तन में छोटी परियों के वेश में छोटे बच्चों के अलावा उत्तराखंड पुलिस की वेशभूषा में छोटे बच्चे, पंजाब की संस्कृति के रूप में पंजाबी विरसा करती छोटी स्कूली छात्राएं, पीटी करते स्कूली बच्चे, गुरवाणी करती स्कूली छात्राएं, पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देती झांकी, एनसीसी बैंड पेश करते स्कूली बच्चे, स्वच्छ भारत की झलक पेश करती झांकी के अलावा विभिन्न वेशभूषाओं में सजे छोटे छोटे बच्चे आकर्षण का केंद्र रहे। नगर कीर्तन की तैयारी स्कूल की काफी दिनों से स्कूल की अद्यीपकों द्वारा की जा रही थी।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।