• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

मामूली बात को लेकर भतीजे ने चाचा को मार डाला

Posted on: Tue, 16, Apr 2024 8:45 AM (IST)
मामूली बात को लेकर भतीजे ने चाचा को मार डाला

बस्ती। सोमवार सुबह मामूली बात को हर्रैया थाना क्षेत्र के डहडा गांव में लेकर भतीजे ने चाचा को ईंट से कूचकर तार डाला। गांव के बागीचे में वारदात को अंजाम देकर वह फरार हो गया। बताया जा रहा है कि डहडा निवासी ब्रह्मदेव शुक्ल (76) सोमवार की सुबह अपने बाग में महुआ बीनने गए थे। उनका भतीजा राघवेंद्र (33) भी वहां पहुंचा और उन्हें गालियां देते हुए मारने-पीटने लगा।

जिससे दोनों में हाथापाई शुरू हो गई। तभी राघवेंद्र ने अपने चाचा के सिर पर ईंट से प्रहार कर दिया। जिसके चलते उनका सिर फट गया और वे जमीन पर गिर गए। इसके बाद वह मरने तक सिर पर ईंट से वार करता रहा। बुजुर्ग को खून से लथपथ देख ग्रामीणों ने परिजनों और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि चार दिन पूर्व वह अपने चाचा की साइकिल बिना बताए लेकर कहीं चला गया था। जिसकी जानकारी होने पर उसके चाचा ने जब उसे फटकारा तो वह उनसे उलझ गया और तू-तू, मैं-मैं करने लगा। गुस्से में चाचा ने उसे दो चाटा मार दिया। यह बात उसे इतनी नागवार गुजारी कि उसने ईंट से कूचकर चाचा की हत्या कर दी। परिजनों के अनुसार चाचा-भतीजे में पटती भी नहीं थी। वे ब्रह्मदेव शुक्ल अशोक इंटर कॉलेज हर्रैया में पूर्व प्रधानाचार्य थे। सीओ अशोक मिश्र के अनुसार युवक हल्के दिमाग का बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: मतगणना स्थल के निकट निष्पक्ष जनादेश के लिये मौजूद रहेंगे भाकियू पदाधिकारी हरीश द्विवदी की जीत के लिये विश्व हिन्दू महासंघ ने किया यज्ञ Lucknow: सीतापुर में एटीएम से 22 लाख की लूट