• Subscribe Us

logo
03 मई 2024
03 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

भारत को जानना है तो भारत की परंपरा को जानना पड़ेगा-सुरजीत

Posted on: Wed, 10, Apr 2024 9:19 AM (IST)
भारत को जानना है तो भारत की परंपरा को जानना पड़ेगा-सुरजीत

बस्ती, 9 अप्रैल। भारत शब्द आते ही लोगों को यह बोध हो जाता है कि जो ज्ञान में रत है वहीं भारत है। यदि भारत को जानना है तो भारत की परंपरा को जानना पड़ेगा। उक्त बातें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बस्ती नगर द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर रामबाग बस्ती में आयोजित वर्ष प्रतिपदा उत्सव एवं एकत्रीकरण कार्यक्रम में मुख्य वक्ता माननीय सुरजीत सह प्रांत प्रचारक गोरक्ष प्रांत ने कही।

उन्होंने कहा कि मातृ देवो भव, पितृ देवो भव, वसुधैव कुटुंबकम, कृणवन्तो विश्वमार्यम यह हमारी संस्कृति है। भारतीय संस्कृति को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी कालगणना अत्यंत प्राचीन है और वैज्ञानिक भी है। आज का यह पर्व अनुपम है। सृष्टि रचना के प्रारंभ का दिन है, युधिष्ठिर के राज्याभिषेक का दिन है, सम्राट विक्रमादित्य द्वारा नव संवत्सर प्रारंभ का दिन है, आर्य समाज की स्थापना का दिन है, झूलेलाल जयंती का पर्व है और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना करने वाले डॉक्टर केशव राव बलिराम हेडगेवार का जन्म दिवस है इस कारण यह पर्व समाज के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।

कार्यक्रम में मंच पर नरेंद्र भाटिया विभाग संचालक एवं पवन तुलस्यान जिला संघचालक की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में मुख्य शिक्षक अभिनव रहे। एकल गीत सुधांशु जी, गणगीत आशीष श्रीवास्तव, अमृत वचन नीरज सिंह, प्रार्थना वायु नंदन के द्वारा कराया गया। इस अवसर पर माननीय सह जिला संचालक प्रमोद, विभाग प्रचारक अजय नारायण, विभाग कार्यवाह आशीष, जिला प्रचारक अभय, जिला कार्यवाह श्रीराम, सह जिला कार्यवाह गिरिजा बख्स, नगर कार्यवाह धर्मराज, सुभाष शुक्ल, हरीश, जिला बौद्धिक प्रमुख राजेश, प्रांत गौ सेवा प्रमुख अखिलेश, गोविंद सिंह, भानु प्रकाश, कुंवर नागेन्द्र प्रताप, वीरेंद्र, रंजीत, मोतीलाल, सर्वेश, भवानी प्रसाद, राहुल शुक्ला, सूरज सहित अन्य विशिष्ट जनों की उपस्थित रही।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: भाजपाई हुये पूर्व कैबिनेट मंत्री राजकिशोर सिंह GUJRAT - Bharuch: अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल की भावुक अपील, ‘‘तानाशाही से देश को बचा लो’’