• Subscribe Us

logo
30 अप्रैल 2024
30 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Delhi

कर्नाटक के बेंगलुरु से आया कोरोना के नये वेरिएंट जेएन.1 के संक्रमण से मौत का पहला मामला

Posted on: Thu, 21, Dec 2023 12:13 PM (IST)
कर्नाटक के बेंगलुरु से आया कोरोना के नये वेरिएंट जेएन.1 के संक्रमण से मौत का पहला मामला

नेशनल डेस्कः कोरोना वायरस के नये वेरिएंट जेएन.1 ने लोगों की चिंता एक बार फिर बढ़ा दी है। कर्नाटक के बेंगलुरु में जेएन.1 वायरस की चपेट में आये एक व्यक्ति की मौत हो गई। कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने बुधवार को कहा कि हाल के दिनों में कोविड से होने वाली मौत का पहला मामला बेंगलुरु में सामने आया। 15 दिसंबर को यहा एक 64 वर्षीय आदमी की कोरोना से मृत्यु की पुष्टि की गयी।

राव ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के साथ एक वर्चुअल बैठक में बात की। मीटिंग में हिस्सा लेने के बाद उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, ’’कोविड संक्रमित एक 64 वर्षीय पुरुष की बेंगलुरु के मल्लिगे अस्पताल में मृत्यु होने की पुष्टि की गई है। हालांकि, अभी इस बात का पता नहीं चला है कि वह व्यक्ति जेएन.1 कोविड वेरिएंट से संक्रमित था या नहीं।“ राज्य स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने कहा कि, “मृतक व्यक्ति को इस बात का पता चल गया था कि उसे कोविड संक्रमण हुआ है। मरीज में हृदय संबंधी कुछ समस्याओं और टीबी के अलावा हाई ब्लड प्रेशर लेवल और फेफड़ों की बीमारी जैसी कई कॉम्प्लिकेशन्स भी थीं। “ गौरतलब है कि कुछ विशेष स्वास्थ्य स्थितियों और क्रोनिक बीमारियों के कारण कोविड मरीजों में मृत्यु का रिस्क बहुत अधिक बढ़ जाता है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती में आडिशा की रहने वाली महिला मजदूर की लाश पेड़ से लटकती मिली Lucknow: सात साल की छात्रा संग प्रिंसिपल ने किया रेप DELHI - New Delhi: बाबा रामदेव को एक और झटका, पतंजलि की 14 दवायें बैन