• Subscribe Us

logo
21 मई 2024
21 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

स्टेच्यू आँफ यूनिटी पर संदिग्ध बैग मिलने की अफवाह के बाद पर्यटकों में मची भगदड

Posted on: Tue, 22, Aug 2023 10:22 AM (IST)
स्टेच्यू आँफ यूनिटी पर संदिग्ध बैग मिलने की अफवाह के बाद पर्यटकों में मची भगदड

नर्मदा, गुजरातः (बीके पाण्डेय)। नर्मदा जिले के केवडिया में स्थित वैश्विक पर्यटन स्थल स्टेच्यू आँफ यूनिटी पर संदिग्ध बैग मिलने की अफवाह के बाद रविवार की दोपहर को पर्यटकों में भगदड़ मच गई। भगदड़ में दो पर्यटकों को मामूली चोटे आई और एक पर्यटक को गंभीर चोट आई जिसे मौके पर तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद आगे के इलाज के लिए राजपीपला सिविल अस्पताल में स्थांतरित कर दिया गया।

दुर्घटना के समय एसओयू परिसर में घायल पर्यटकों को छोडक़र सौ से अधिक पर्यटक मौजूद थे जिन्हें सीआईएसएफ और जिला प्रशासन की राहत और बचाव टीमों द्रारा सुरक्षित बाहर निकाला गया। सीआईएसएफ के जवानों की दौड़ भाग को देखकर स्टेच्यू पर आये पर्यटकों में एक बार खलबली मच गई। पूरी घटना के बाद में मोकड्रिल घोषित किए जाने के बाद लोगो ने राहत की सांस ली। सफल माँक ड्रिल के बाद सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट निर्भय सिंह की अध्यक्षता में एक डी ब्रीफिंग बैठक आयोजित की गई जिसमें आँपरेशन के दौरान सामने आये मुद्दो पर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होने कहा कि अगर सही में इस प्रकार की वास्तविक घटना घटती है तो उसे तत्काल रोका जा सकेगा।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: मंदिर घुमाने ले गये और जबरदस्ती मांग में भर दिया सिंदूर, 10 के खिलाफ केस दर्ज छुट्टी पर घर आये सैनिक की बिजली के चपेट में आने से मौत